प्रतिनिधि, नरपतगंज. प्रखंड क्षेत्र की फुलकाहा के पोसदाहा पंचायत के मिर्जापुर वार्ड एक में सोमवार की देर रात अज्ञात चोरों ने एक ही रात एक साथ चार घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया. ग्रामीणों ने बताया कि देर रात लोग सो रहे थे. इसी दौरान चोरों ने घर की कुंडी तोड़कर कमरे में घुसकर बक्से में रखे जेवर, नकदी, कपड़ा व आवश्यक कागजात चोरी कर ली. सुबह परिजन जगे तो घर में बिखरा सामान देख फुलकाहा पुलिस को जानकारी दिया. इस चोरी की घटना में विशेश्वर यादव के घर का कब्जा खोलकर बक्सा चोरी कर घर के पीछे छोड़ दिया. जिसमें मक्का बेचकर रखे दस हजार रुपये चोरी कर लिया. उसी वार्ड में हरिनंदन यादव के घर में रखें आठ हजार रुपये नकद, जेवर-जेवरात सहित जमीन का कागजात चोरों ने चोरी कर ली. सूर्यनंद यादव, बालचंद यादव के घर में भी चोरों ने घर का ताला तोड़कर घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष अमित कुमार ने घटनास्थल पर छानबीन कर ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि बहुत जल्द ही चोरी की घटना की घटना का उद्भेदन कर लिया जायेगा. मीरगंज में एक मवेशी की चोरी, पीड़ित ने थाना में दिया आवेदन जोगबनी. जोगबनी थाना क्षेत्र के मीरगंज स्थित दास बनिया टोला वार्ड 23 में दरवाजे पर बने गोशाला से एक मवेशी कीमत करीब 16 से 17 हज़ार चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित ज्योतिष कुमार दास पिता शंकर दास ने थाना में शिकायत पत्र दिया है. आवेदन में पीड़ित ने तीन लोग जो कि टिहली टोला निवासी हैं को आरोपी बनाया है. यह घटना बीते 19 मई की बतायी जा रही है. पीड़ित परिवार ने बताया कि पूर्व में भी ट्यूबेल में लगे मोटर की भी चोरी हो चुकी है. साथ हीं कुछ माह पूर्व दरवाजा पर खड़ी एक बाइक को भी अज्ञात चोरों ने चुरा लिया. इनलोगों ने स्थानीय पुलिस प्रशासन से चोरी की घटना पर रोक लगाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है