युवतियों की सोच, बने प्रगतिशील सरकार

अररिया में बने महिला काॅलेज

By Prabhat Khabar News Desk | May 3, 2024 8:39 PM

फारबिसगंज. लोकसभा चुनाव में अपने मत का पहली बार प्रयोग करने वाली युवतियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. 2024 के चुनाव में युवाओं द्वारा अररिया संसदीय क्षेत्र से अपने सांसद चुनने का विकल्प होगा. आज के युवा चौमुखी विकास व रोजगार की बात करते हुए पढ़ा लिखा सांसद चुनने की बात करते हैं. वे सांसद उसे बनाना चाहते हैं जो उनकी सुरक्षा व कैरियर की सोच रखने वाले सक्षम प्रत्याशी हो. एकता कुमारी की मानें तो क्षेत्र के विकास के साथ-साथ रोजगार व उच्च शिक्षा की आवश्यकता है. फारबिसगंज में छात्राओं के लिए कोई सरकारी कॉलेज तक नहीं है. उच्च शिक्षा की बात करने वाले जनप्रतिनिधियों को इस बात पर ध्यान देना चाहिए. वहीं पल्लवी कुमारी ने कहा कि पहली बार अपने मत का प्रयोग करेंगी, काफी खुश हैं वे कहती हैं इस इलाके में विकास तो हुआ है. आज लोगों को रेल से यात्रा करने में बहुत परेशानियों का हल हुआ है. हम अब वैसे जनप्रतिनिधि को वोट करेंगे जो विकास के साथ-साथ रोजगार, शिक्षा पर ध्यान दें. रेलवे के क्षेत्र में और विकास की आवश्यकता है. रिया कुमारी पहली बार अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के सवाल पर कहती है क्षेत्र का विकास बिजली, पानी, शिक्षा सबसे महत्वपूर्ण बात है. हमारे इलाके में शहरी क्षेत्र के लिए कोई मास्टर प्लान नहीं है. बाजार में जाम की समस्या है. इन समस्याओं का निदान करने वाला हीं हमारा सांसद होगा. मुस्कान कुमारी पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगी. वे कहती हैं कि अररिया संसदीय क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि हमारा अररिया विकास के पहले पायदान पर खड़ा हो. इस इलाके में सबसे बड़ी समस्या रेलवे के विकास का है. जोगबनी से लंबी दूरी की ट्रेन का परिचालन जरूरी है. फारबिसगंज कॉलेज छात्र संघ अध्यक्ष सूरज चौधरी ने कहा कि अपने इलाके में पढ़ाई-लिखाई के लिए बेहतर कॉलेज व स्कूल की बात करते हुए कहती हैं कि हम अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. हमारे संसदीय क्षेत्र में विकास के साथ-साथ शिक्षा की आवश्यकता है. फारबिसगंज में स्थापित कई महत्वपूर्ण शिक्षण संस्थाओं में उच्च शिक्षा की आवश्यकता है. पूर्णिया विश्वविद्यालय बनने के बाद कॉलेजों की संख्या में इजाफा होनी चाहिए. मानसी कुमारी लोकसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगी. वे अपने जनप्रतिनिधियों से विकास के साथ-साथ उच्च शिक्षा की आवश्यकता पर बल देती है. उनका मानें तो शिक्षा के साथ-साथ क्षेत्र का विकास करने वाले जनप्रतिनिधियों को हमारा मत जायेगा. किसानों के लिए आज एक मंडी तक नहीं है. अयूब खान की मानें तो इस इलाके में रेलवे, शिक्षा, सड़क व महिलाओं के लिये रोजगार की आवश्यकता है .आज हमारे इलाके के विकास की बात करने वाले जनप्रतिनिधियों को चाहिये एक प्रगतिशील सरकार बना कर देश हित में काम करें. आज कई ज्वलंत मुद्दे पड़े हैं, जिस पर जनप्रतिनिधियों को ध्यान देना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version