यह चुनाव देश बचाने का है: डॉ दिलीप
चुनावी सभा को किया संबोधित
सिकटी. यह चुनाव देश बचाने के लिए है. पूरे देश के 140 करोड़ जनता के विकास बिना भेद भाव के करने के लिए भाजपा व प्रधानमंत्री मोदी निरंतर काम कर रहे हैं. एक समान निति के तहत सबकी मदद करने के बावजूद हिंदू-मुस्लिम की बात क्यों होती है. आज जात-पात के चुनाव का कुछ लोग माहौल बनाते हैं. जो लोकतंत्र के लिए शुभ नहीं है. ये बातें बिहार सरकार के राजस्व भुमि सुधार मंत्री सह विधान पार्षद दिलीप कुमार जयसवाल ने सिकटी के कुआंपोखर, रामनगर व लक्ष्मी चौक धुमगढ़ में आयोजित चुनावी सभा में लोगों को संबोधित करते हुए कही. संबोधन के क्रम में स्थानीय भाषा में संबोधन पर तालियां बजी. देश के बचाना छैय मोदी जी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना छैय. उन्होंने कहा कि आज से पहले पाकिस्तान भारत को आंख दिखाता था. आज उसकी हिम्मत नहीं है. नहीं तो फिर उसी स्थिति का सामना करना पड़ेगा. स्थानीय उम्मीदवार वोट कटुवा बनकर वोट बांटना चाहते हैं. विरोधी केवल सत्ता पाने की राजनीति करते हैं. इस बार का वोट एक बार फिर मोदी को देना है. पप्पू यादव की चर्चा करते हुए तेजस्वी यादव पर कटाक्ष भी किया. वहीं स्थानीय विधायक विजय कुमार मंडल ने कहा कि एक नेता निर्दलीय लड़े हैं. जो दूसरे से पैसा लेकर किसी को हराने के लिए खड़े हैं. उनको वोट देना पानी में फेंकने जैसा है. ये चुनाव देश निर्माण का है. विकास के लिए मोदी जी प्रतिबद्ध हैं. विकास आगे भी चलता रहेगा. इसलिए भाजपा प्रत्याशी को वोट देना है.
बिहार में 40 सीट पर भाजपा की जीत सुनिश्चित
नरपतगंज.
अररिया लोकसभा चुनाव को लेकर शनिवार को भाजपा नेता बिहार सरकार के मंत्री डाॅ दिलीप जायसवाल ने रोड शो कर भाजपा के पक्ष में वोट की अपील की. इस दौरान नरपतगंज के खैरा, चंदा, दरगाहीगंज, चकरदाहा, नाथपुर, बरदाहा, आदि जगहों पर रोड शो के दौरान लोगों से मिलकर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की. इस मौके पर डॉ जायसवाल ने कहा कि पूरे देश की जनता ने मोदी सरकार को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का मन बना लिया है. यह लोकसभा चुनाव पूरे देश को विकसित करने का चुनाव है. उन्होंने कहा कि अररिया जिला में सभी तबके के लोग एकजुट होकर एनडीए के पक्ष में मतदान करने का मन बना चुके हैं. मौके पर विधायक जयप्रकाश यादव, पूर्व प्रमुख विजय यादव, पूर्व मुखिया राजेंद्र यादव, धीरेंद्र यादव, प्रमोद यादव, संजीव पासवान, उमानंद राय सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.अणुव्रत समिति की टीम ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान
फारबिसगंज.
मतदाता जागरूकता अभियान व चुनाव शुद्धि अभियान की मुहिम को और भी अग्रसर करते हुए स्थानीय अणुव्रत समिति की टीम के पदाधिकारियों ने वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अशोक फुलसरिया के साथ शहर के सदर रोड में चुनाव शुद्धि अभियान के परिपत्र का वितरण लोगों के बीच किया. अणुव्रत समिति की टीम के पदाधिकारियों ने सदर रोड में पहुंच कर दुकान पर मौजूद दुकानदारों व ग्राहकों के बीच चुनाव शुद्धि अभियान के परिपत्र वितरित किया. इस मौके पर संयोजिका निशा राखेचा के द्वारा शहर के बड़ी मस्जिद गली में परिपत्र वितरित किया गया. शहर के कोठीहाट रोड की महिलाओं को संबोधित करते हुए अणुव्रत समिति की टीम ने उन्हें जागरूकता पूर्वक मतदान करने के लिए प्रेरित किया व सभी महिलाओं ने मतदान करने के प्रतिपूर्ण वायदा दिया. लोगों में मतदान को लेकर एक काफी उत्साह देखा गया. लगभग एक महीने से भी ज्यादा समय से समिति ने चुनाव शुद्धि अभियान की मुहिम को जोरों शोरों के साथ चलाया है. कभी बैनर, कभी परिपत्र, कभी नुक्कड़ नाटक के द्वारा लोगों में मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर एक विशेष प्रयास भी किया है. जिसकी जनता प्रशंसा कर रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है