24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कृष्ण मंदिर से लाउड स्पीकर व हजारों रुपये की चोरी

पुलिस कर रही मामले की जांच

अंजाम.फोटो:46-छानबीन को लेकर पहुंची नगर थाना पुलिस.

अररिया. शहर के कृष्ण पुरी वार्ड संख्या 9 स्थित कृष्ण मंदिर में चोरों ने हजारों रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया है. शातिर चोरों ने मंदिर में लगे साउंड सिस्टम सहित दान पेटी का ताला तोड़कर हजारों रुपये की चोरी की. स्थानीय लोगों को चोरी की घटना की जानकारी शुक्रवार को सुबह लगी जब लोग मंदिर में पूजा करने पहुंचे, जिसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा घटना की सूचना नगर थाना पुलिस को दी गयी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम घटना की जांच में जुट चुकी है.

——————

सड़क दुर्घटना में एनएसयूआइ के प्रदेश उपाध्यक्ष घायल

फोटो:47- अनुमंडलीय अस्पताल में इलाजरत एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष नसीम रजा लगी शुभचिंतकों की भीड़.

फारबिसगंज. फारबिसगंज-जोगबनी मुख्य मार्ग एनएच 57 ए पर मटियारी गांव के समीप शुक्रवार की दोपहर सड़क दुर्घटना में एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष सह मटियारी पंचायत के वार्ड संख्या 03 निवासी 32 वर्षीय नसीम रजा पिता मो इस्माईल गंभीर रूप से घायल हो गये. घटित घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि नसीम रजा अपने घर मटियारी से अपने बाइक पर सवार हो कर जैसे हीं एनएच 57 ए पर पहुंचे थे कि सामने से तेज रफ्तार में जा रहे एक बाइक ने उनके बाइक में जोरदार ठोकर मार दिया. इस घटना में नसीम रजा गंभीर रूप से घायल हो गये व बाइक भी क्षत्तिग्रस्त हो गयी. स्थानीय लोगो व राहगीरों ने उन्हें इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया. ड्यूटी पर तैनात अस्पताल उपाधीक्षक डॉ केएन सिंह सहित अन्य चिकित्सकों के द्वारा उनका उपचार किया जा रहा है. बताया जाता है कि घटना के बाद लोगो ने ठोकर मारने वाले बाइक को पकड़ लिया गया है. इधर सड़क दुर्घटना में घायल हो जाने की जानकारी मिलते हीं युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव करण कुमार पप्पू, नगर पार्षद इरशाद सिद्दिकी, पूर्व पार्षद व समाजसेवी इजहार आलम सहित बड़ी संख्या में शुभचिंतकों ने अनुमंडलीय अस्पताल पहुंच कर घायल नसीम रजा से उनके स्वास्थ्य का हाल जाना व घटित घटना की जानकारी ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें