19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यवसाई को फोन पर जान मारने की धमकी

थाना में दिया आवेदन

भरगामा.

नशे के कारोबारी द्वारा व्यवसाई को फोन पर पर गाली-गलौच करते हुए धमकी देने का मामला सामने आया है. मामले को लेकर पीड़ित ने थाना में दिया आवेदन दिया है. खजुरी निवासी अरुण कुमार ने भरगामा थाना में दिए आवेदन में कहा है कि वे वर्तमान में खजूरी मेन रोड पर मिठाई का दुकान चलाते हैं. बीते बुधवार की संध्या साढ़े बजे के आसपास अपनी बाइक से घर जा रहा था. खजूरी स्कूल गेट के पास पहुंचे तो देखें कि एक बाइक सवार युवक एक युवक को स्मैक का पुड़िया दिया व स्कैनर पर रुपये लिया. हम सिर्फ इतना बोले कि आप लोग पूरे खजूरी बाजार को बर्बाद मत कीजिए. इतना ही बात पर युवक हमारे मोबाइल पर गाली- गलौच व जान से मारने की धमकी देने लगा. जिसपर हमने प्रतिरोध किया की गाली क्यों देते हो उस पर गाली गलौच करते हुए फिर से जान से मारने की धमकी देने लगा. मामले को लेकर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. जल्द ही अग्रतर कार्रवाई की जायेगी.

बीडीओ ने बाल विवाह के खिलाफ दिलाई शपथ

-6-

सिकटी.

बाल विवाह मुक्त भारत अभियान को सशक्त बनाने व बाल विवाह जैसी कुरीतियों पर जागरूकता के माध्यम से रोक लगाने के लिए प्रखंड मुख्यालय परिसर में बीडीओ परवेज़ आलम की अध्यक्षता में शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत बाल विवाह के खिलाफ शपथ दिलाई गयी. इस दौरान सीओ मनीष कुमार चौधरी,मनरेगा पीओ संजीव सुमन, एमओ नवीन कुमार सांख्यिकी पदाधिकारी,मुखिया, पंसस सहित दर्जनों प्रखंड व अंचल कर्मियों को बाल विवाह के खिलाफ शपथ दिलाई गई. बाल विवाह के खिलाफ बीडीओ ने अपने अधिकारियों व कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि बाल विवाह एक सामाजिक बुराई है जो कानून का उल्लंघन है. बाल विवाह बालिकाओं की शिक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य व विकास में बाधा है, व उनके सपनों को साकार होने से रोकता है. हम सभी शपथ लेते हैं कि मैं बाल विवाह के खिलाफ हर संभव प्रयास करूंगा. मैं सुनिश्चित करूंगा कि मेरे परिवार पड़ोस समुदाय में किसी बालिका का बाल विवाह न हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें