11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

45 हजार आठ सौ बोतल नशीली दवाई के साथ तीन गिरफ्तार

ट्रक व पिकअप जब्त

ट्रक व पिकअप जब्त फोटो-3- जोकीहाट थाना में नशीली दवाई का जांच करते एसपी व एसडीपीओ. प्रतिनिधि, जोकीहाट जोकीहाट पुलिस ने मंगलवार की रात हड़वा चौक में एक आरा मिल व एक गोदाम में छापामारी कर भारी मात्रा में कोडिनयुक्त कफ सीरप, एक ट्रक, एक पिकअप वाहन को जब्त किया है. जब्त नशीली दवा 458 कार्टन में 45 हजार 800 बोतलों में पैक है. जिसकी लीटर में कुल मात्रा 04 हजार 580 लीटर है. सूचना मिलते ही एसपी अमित रंजन, एसडीपीओ रामपुकार सिंह बुधवार को जोकीहाट थाना पहुंचकर जब्त नशीली दवाई की छानबीन की साथ ही गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ की. मीडिया को संबोधित करते हुए एसपी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बडी़ संख्या में नशीली दवाई का तस्कर हड़वा चौक स्थित एक गोदाम में बडी़ मात्रा में नशीली दवा जमाकर रखा है. ट्रक व पिकअप के जरिये नशीली दवाई को अलग अलग ठिकाने पर खपाने की कोशिश की जा रही थी. लेकिन इससे पहले एसडीपीओ रामपुकार सिंह की अगुवाई में जोकीहाट थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा, सब इंसपेक्टर श्रवण कुमार, नीतेश कुमार सिंह, अनिल यादव, पीटीसी राजेश पासवान आदि को भेजकर छापामारी की गयी. जहां भारी मात्रा में नशीली दवाई बरामद की गयी. इस मौके पर गिरफ्तार आरोपितों में मंटू उर्फ मनीष कुमार पिता सुरेंद्र कुमार पोद्दार, काकन थाना जोकीहाट, ललन कुमार पिता दयानंद यादव, घर गैय्यारी थाना अररिया, भानू कुमार पिता दीप नारायण यादव घर मदनपुर सभी जिला अररिया निवासी है. जो ट्रक जब्त किया है उसका नंबर आरजे 11 जीबी 1176 व जब्त पिकअप नंबर डबल्यू बी 73 डी 0447 है. एसपी ने बताया कि इस मामले में बड़े तस्करों के फारवर्ड व बैकवर्ड लिंकेज की भी जांच पड़ताल की जा रही है. उन्होंने जोकीहाट पुलिस की इस कार्रवाई की प्रशंसा की. जोकीहाट थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा ने बताया कि इस मामले में गोदाम मालिक शाहनवाज पिता कासिम, घर सनगोड़ा, थाना पलासी, आरा मिल मालिक मो. तौरैत, घर महदेवा, पंचायत पथराबाड़ी, थाना जोकीहाट पर केस दर्ज किया जा रहा है. हड़वा चौक पर बडी़ कार्रवाई से हडकंप मच गया है. पुलिस बडे़ तस्कर तक पहुंचने की कोशिश में अनुसंधान कर रही है. क्योंकि एक करोड़ तीन लाख रुपये मूल्य का नशीली दवाई किसी छोटे कारोबारी का नहीं हो सकता है. ————- 100 ग्राम हशीश, 20 ग्राम हीरोइन के साथ एक गिरफ्तार फोटो-4-पुलिस गिरफ्त में जब्त मादक पदार्थ व तस्कर. प्रतिनिधि, बथनाहा बथनाहा पुलिस व एसएसबी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मंगलवार की देर शाम मादक पदार्थों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार आरोपी के पास से सुरक्षा कर्मियों ने 20 ग्राम हीरोइन व 100 ग्राम हशीश नामक मादक पदार्थ बरामद किया है. यह कार्रवाई बथनाहा पुलिस व एसएसबी के जवानों ने सोनापुर से मंगलवार की रात्रि में किया है. आरोपी सोनापुर वार्ड संख्या 10 निवासी देवीलाल बहरदार का पुत्र रामानंद बहरदार बताया जाता है. इस संबंध में थानाध्यक्ष धनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि आरोपित से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें