Loading election data...

चीरवाहा मुशहरी में बुखार के बाद तीन बच्चों की मौत

परिजनों में मचा कोहराम, लोग दहशत में

By Prabhat Khabar News Desk | September 2, 2024 7:35 PM

दो बच्चों की हालत चिंताजनक, पूर्णिया में चल रहा इलाज

परिजनों में मचा कोहराम, लोग दहशत में

प्रभात खबर टीम की पहल पर गांव पहुंची मेडिकल टीम

फोटो:48-लोगों से जानकारी लेते स्वास्थ्य विभाग की टीम.

फोटो:49- गमगीन होकर बैठे अपने बच्चे को खोने वाले माता-पिता.

प्रतिनिधि, परवाहा (अररिया)

अररिया जिले के रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के मझुआ पूरब पंचायत के वार्ड संख्या 11 चीरवाहा टोला में बुखार से पीड़ित तीन बच्चों की मौत हो गयी, जबकि दो बच्चे की हालात नाजुक बनी हुई है, जिनका इलाज पूर्णिया के निजी अस्पताल में चल रहा है, गांव में 12 घंटे के दौरान तीन बच्चे की मौत से दहशत का माहौल है. घटना के बाद से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. लेकिन बेचारे महादलित परिवार करें तो आखिर करें क्या. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक बच्चे में अंकुश कुमार (2) माह पिता नंद कुमार ऋषिदेव, गौरी कुमारी (8) वर्ष पिता मन्नू ऋषिदेव, रौनक कुमार (4) वर्ष पिता अरविंद ऋषिदेव शामिल है.

पहले आया बुखार इसके बाद शरीर में ऐंठन और बच्चों ने तोड़ दिया दम

परिजनों ने बताया कि बच्चे को पहले बुखार आता है, फिर शरीर में ऐंठन आता है बच्चा चमकने लगता है, फिर दम तोड़ देता है. रविवार की संध्या से सोमवार सुबह तक 12 घंटे में तीन बच्चाें की मौत हो चुकी है, तो दो बच्चे बीमार हैं. बीमार बच्चों में मुस्कान कुमारी (2) वर्ष पिता राजकुमार ऋषिदेव व गोपाल कुमार (3) वर्ष पिता सुबोध ऋषिदेव है.

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने की जांच

इस घटना के बाद राजद नेता अविनाश मंगलम, पूर्व सरपंच योगेंद्र यादव, उपमुखिया प्रतिनिधि धर्मेंद्र कुमार आदि ने पीड़ित परिजनों से मिलकर सांत्वना दी. साथ ही जिला प्रशासन से अविलंब मेडिकल टीम भेजने का मांग की है. तीन बच्चे की मौत के बाद भी स्वास्थ्य विभाग की नींद नहीं खुली है. प्रभात खबर ने रानीगंज रेफरल प्रभारी डॉ रोहित कुमार को सूचना दी. इसके बाद मेडिकल टीम को भेजा गया है, जहां अन्य बीमार बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version