अपराध की साजिश रच रहे तीन अपराधी गिरफ्तार

पूर्व में दे चुका है कई संगीन अपराध को अंजाम

By Prabhat Khabar News Desk | November 28, 2024 7:52 PM

19-प्रतिनिधि, नरपतगंज

फुलकाहा पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे तीन अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गुप्त सूचना पर बथनाहा बीरपुर मार्ग में भंगही संथाली टोला से बुधवार की शाम अपराधियों को गिरफ्तार किया है. स्थानीय थाना में पूछताछ के बाद गिरफ्तार तीनों अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. जानकारी मुताबिक गिरफ्तार अपराधियों के सक्रिय गिरोह के सदस्य है. पूर्व में लूट की कई घटनाओं में उनकी संलिप्तता रही है. गिरफ्तारी के बाद अपराधियों के निशानदेही पर फुलकाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत भंगही पंचायत के वार्ड संख्या 06 निवासी मो रिजवान पिता मो कुद्दुस को एक पिस्टल, एक देशी कट्टा व कारतूस, एक बाइक व दस हजार लूट की रकम के साथ गिरफ्तार किया गया. फुलकाहा थानाध्यक्ष रौनक कुमार ने बताया कि भंगही गांव का मो रिजवान लाइनर का काम करता था. गिरफ्तार अपराधी जोगबनी थाना क्षेत्र के टप्पू टोला वार्ड संख्या 11 निवासी मो जुबेर पिता मो तसलीम व मो अहसान पिता मो अख्तर लूट की घटना को अंजाम देता था. उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्र के तीन अलग अलग जगहों से हाल के दिनों में तीन अलग फाइनेंस कंपनी के कर्मियों से लूट को अंजाम दिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि 24 अक्टूबर को बथनाहा बीरपुर मार्ग में भंगही संथाली टोला के पास, भारत फाइनेंशियल इंक्लूजन लिमिटेड कंपनी के मैनेजर से 01 लाख 68 हजार 873 लूट हुई थी, इसके बाद भंगही के पास से ही यूनिटी स्माल फाइनेंस कर्मी से 54 हजार की लूट हुई थी. लूट संबंधी इन मामलों के खुलासा को लेकर फुलकाहा थाना पुलिस लगातार सक्रिय थी. इसे लेकर लगातार छापामारी अभियान संचालित किया जा रहा था.

पुलिस ने अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को किया जब्त

बथनाहा.

बथनाहा पुलिस ने बेलाही नहर के समीप अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया है. गुप्त सूचना पर थानाध्यक्ष धनोज कुमार के नेतृत्व में पुलिस बलों ने गश्ती के दौरान बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त किया है. मामले में अवैध खनन परिवहन नियमों के सुसंगत धाराओं के तहत स्थानीय थाना में मामला दर्ज किया गया है. वाहन मालिक व चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version