26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लूटकांड के तीन अपराधियों को किया गिरफ्तार

लूटी गयी राशि में से 40 हजार रुपये बरामद

लूटी गयी राशि में से 40 हजार रुपये बरामद फोटो:-7- गिरफ्तारी तीसरे मुख्य अपराधी की जानकारी देते एसपी अमित रंजन. फोटो:-8- बरामद लूट की राशि व मोबाइल. प्रतिनिधि, अररिया बथनाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत फारबिसगंज-जोगबनी मुख्य मार्ग पर एसबीटी धर्मकांटा भदेश्वर के समीप व्यवसायी से गत माह के 21 जुलाई की रात्रि 09 बजे अपराधियों ने 1.5 लाख रुपये नकद व एक मोबाइल लूट ली थी. इसको लेकर पीड़ित ने बथनाहा थाना में आवेदन दिया था. जिसमें बथनाहा थाना में कांड संख्या 76/24 तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. एसपी ने बताया कि कांड के सफल उद्भेदन व लूटी गयी राशि की बरामदगी के लिए फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, फारबिसगंज थानाध्यक्ष, बथनाहा थानाध्यक्ष व डीआईयू की एक संयुक्त टीम गठित की गयी. टीम द्वारा तकनीकी व वैज्ञानिक अनुसंधान करते हुए आसूचना संकलन के बाद कांड का उदभेदन करते हुए 23 जुलाई जोगबनी थाना के मीरगंज वार्ड संख्या 23 निवासी सोहेल अंसारी उर्फ सूरज पिता मो हारूण को गिरफ्तार किया. जिसके पास से लूटी गयी राशि में से 05 हजार रुपये बरामद किया गया था. वहीं गिरफ्तार आरोपित सोहेल अंसारी उर्फ सूरज ने अपने इकरारनामा बयान में अपने दो साथी फारबिसगंज थाना के सैफगंज वार्ड संख्या 07 निवासी संतोष गोस्वामी पिता रघुनंदन गोस्वामी व मटियार वार्ड संख्या 04 निवासी राकेश राय पिता सुरेंद्र राय की संलिप्तता की बात बतायी. साथ ही तीनों का संयुक्त रूप से उक्त लूट की घटना को एक साथ अंजाम देने की बात स्वीकार की है. जिसमें लूटकांड में वांछित अपराधी संतोष गोस्वामी को फारबिसगंज थाना द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया. इसके बाद सोमवार 05 जुलाई को लूटकांड के मुख्य अपराधी राकेश राय को लूटी गयी राशि में से 35 हजार 500 रुपये के साथ उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है. इस गिरफ्तारी में 02 मोबाइल भी बरामद किया गया है. इस गिरफ्तारी व छापेमारी टीम में पुनि सह फारबिसगंज थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह, थानाध्यक्ष धनोज गुप्ता, पीटीसी विनोद कुमार, पुअनि राज कुमार सहित डीआईयू टीम व सशस्त्र बल मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें