39 किलो गांजा के साथ नरपतगंज के तीन गिरफ्तार
जोगबनी बीओपी के जवानों ने सूचना के आधार पर भारत-नेपाल सीमा के जोगबनी मुख्य नाका पर जांच के दौरान मादक पदार्थों के साथ एक चारपहिया वाहन सहित तीन आरोपित को गिरफ्तार किया
प्रतिनिधि, जोगबनी. एसएसबी 56वीं वाहिनी के जोगबनी बीओपी के जवानों ने सूचना के आधार पर भारत-नेपाल सीमा के जोगबनी मुख्य नाका पर जांच के दौरान मादक पदार्थों के साथ एक चारपहिया वाहन सहित तीन आरोपित को गिरफ्तार किया. जानकारी अनुसार नेपाल से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर रहे एक मारुति डिजायर कार से 39 किलो गांजा के साथ तीन व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. वही आरोपियों की पहचान नरपतगंज फतेहपुर निवासी दिनेश यादव, देवीगंज निवासी अनमोल यादव, फतेहपुर नरपतगंज निवासी सुभाष कुमार के रूप में हुई है. वहीं एसएसबी ने गांजा सहित सभी अभियुक्त व कार बीआर 01 डी जेड 4161 को जोगबनी थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है