-4-प्रतिनिधि, कुर्साकांटा प्रखंड मुख्यालय पंचायत के वार्ड संख्या 12 शिशुआकोल में शनिवार की दोपहर आग लगने से तीन घर जल गये. ग्रामीणों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. अगलगी पीड़ित परिवारों में शामिल कमलानंद पासवान, गुंजा देवी व योगेंद्र पासवान ने बताया कि घर में रखे अनाज, कपड़ा, बर्तन, बाइक जल गये. अगलगी पीड़ितों ने बताया कि लगभग दो लाख की क्षति हुई है. वहीं अगलगी पीड़ित ने बताया कि अगलगी की सूचना सीओ व कुर्साकांटा थाना को दे दी है. सीओ आलोक कुमार ने बताया कि अगलगी की सूचना मिली है. पीड़ित परिवारों को प्लास्टिक उपलब्ध कराया जा रहा है. वहीं मुआवजा राशि का भुगतान शीघ्र ही कर दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है