आग से तीन घर जले, लाखों की क्षति

चूल्हे की चिंगारी से निकली आग

By Prabhat Khabar News Desk | November 8, 2024 7:09 PM
an image

फोटो-6- जले घर को देखते ग्रामीण. परवाहा. रानीगंज थाना क्षेत्र के कोशकापुर दक्षिण वार्ड संख्या 12 रामु टोला में शुक्रवार को आग लगने से तीन घर जले गये. अगलगी की घटना की सूचना डायल 112 पर दी गयी. दमकल के पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों के सहयोग से आग को बुझा लिया गया था. वहीं कोशकापुर दक्षिण वार्ड संख्या 12 रामु टोला निवासी पीड़ित सुशील राय ने बताया कि शनिवार को घर के सभी सदस्य सुबह छठ पर्व को लेकर घाट पर गये थे. घाट से घर आने के बाद खाना बनाकर थके हारे सभी घर में सो गये. इधर चूल्हे से निकली चिंगारी से घर में आग लग गयी. देखते ही देखते आग की तेज लपटे घर में लग गयी. हो हल्ला करने पर जबतक ग्रामीण जमा होते तब तक दो भूसा घर सहित एक घर जल गये. अगलगी की घटना में अनाज,बर्तन, फर्नीचर, कपड़ा आदि जल गये. इस अगलगी की घटना में करीब दो लाख की संपत्ति का नुकसान होने की बात पीड़ित द्वारा बताई जा रही है. ————– स्केटिंग चैंपियनशिप के लिए फारबिसगंज की टीम रवाना फोटो:-7- चयनित बच्चें. फारबिसगंज. आगामी 9 व 10 नवंबर को राज्य स्तरीय रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप का आयोजन भारतीय रोलर स्केटिंग महासंघ द्वारा मान्यता प्राप्त बिहार रोलर स्केटिंग संघ के तत्वावधान में प्रतियोगिता मनीद्वीप अकादमी स्कूल जमुई में आयोजित किया जायेगा. फारबिसगंज लर्न स्केटिंग क्लासेस के कोच सूरज आर्या ने बताया कि अररिया जिले के फारबिसगंज से 09 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. चयनित खिलाड़ी में वान्या डूगर, अथर्व गोयल, दिव्यांश जयसवाल, नक्ष नाहटा, अनाया अग्रवाल, दक्ष अग्रवाल,रोली अग्रवाल, आर्यन जैन, विक्रम कुमार चयनित है. स्केटर बिहार का प्रतिनिधित्व 62 वीं राष्ट्रीय रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version