सीएसपी संचालक से छीने तीन लाख रुपये
पुलिस ने लुटेरों को किया चिह्नित
जोकीहाट.
प्रखंड के हड़वा चौक के सीएसपी संचालक हसनैन से हड़वा चौक पर दिन-दहाड़े बाइक सवार झपटमार गिरोह के सदस्यों ने तीन लाख रुपये छीन लिये. जब तक हसनैन कुछ समझ पाते लुटेरे खुट्टी चौक चौक की ओर भाग निकले. हसनैन एसबीआइ शाखा हरदार से रुपये की निकासी कर हड़वा चौक जा रहे थे. सूचना मिलते ही जोकीहाट थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा एसबीआइ शाखा हरदार पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज खंगाला. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने लुटेरे को चिह्नित कर लिया है. जल्द ही घटना में शामिल लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. बैंक शाखा में उपस्थित ग्राहकों व बैंक कर्मियों से थानाध्यक्ष ने पूछताछ की. उन्होंने हड़वा चौक पर पीड़ित सीएसपी संचालक से भी गहन पूछताछ की. साथ ही सीएसपी में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. सीएसपी संचालक की अपराधियों द्वारा पूर्व से रेकी की जा रही थी. घटना से ऐसा लगता है कि फुटेज में एक संदिग्ध शाखा परिसर के अंदर हसनैन की हरकतों पर पैनी नजर रख रहा था. जैसे ही काउंटर पर कैशियर ने हसनैन को राशि दी. वह बाइक लेकर हड़वा चौक की ओर निकल गये. बाइक पर सवार दो अपराधियों ने उनका पीछा किया. जैसे ही सीएसपी संचालक हसनैन हड़वा चौक पहुंचकर बाइक रोकी पीछे से झपट्टा मार कर उनसे झोला छीन लिया और हाइवे पर पूरब दिशा की ओर भाग निकला. पुलिस छिनतई की घटना में शामिल लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है