तस्करी का 260 किलो लहसुन के साथ तीन लोग गिरफ्तार
एसएसबी 56वीं वाहिनी तेलियारी बीओपी के जवानों ने पिलर संख्या 183/13 मधुबनी गांव के समीप नेपाल से तस्करी कर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर रहे तीन साइकिल सवारों को 260 किलो लहसुन के साथ गिरफ्तार किया गया.
जोगबनी. एसएसबी 56वीं वाहिनी तेलियारी बीओपी के जवानों ने पिलर संख्या 183/13 मधुबनी गांव के समीप नेपाल से तस्करी कर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर रहे तीन साइकिल सवारों को 260 किलो लहसुन के साथ गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार तस्कर में प्रदीप दास, पिता सिंहेश्वर दास अमौना, मो फिरदौस पिता जैनुल श्यामनगर सोनापुर वार्ड 12 व मो शोएब पिता जैनुल श्यामनगर निवासी बताया जा रहा है. तीनों साइकिल सवार नेपाल की ओर से भारतीय क्षेत्र में लहसुन बोरी में लाद कर प्रवेश कर रहे थे. इस बीच एसएसबी को सूचना मिली कि कुछ प्रतिबंधित सामान नेपाल से भारतीय क्षेत्र में लाया जा रहा है. सूचना मिलते ही जोगबनी कैंप प्रभारी पशुपति सिंह के नेतृत्व में टीम लीडर कुलदीप के साथ अन्य दो जवानों के साथ उक्त स्थान पर गश्ती दल को भेजा गया. जहां से तीनों साइकिल सवार को रोक कर जांच की गयी. साइकिल पर लदे बोरी में प्रतिबंधित चाइनीज लहसुन पाया गया. जिसे एसएसबी द्वारा जब्त कर लिया गया. एसएसबी द्वारा जब्त की गयी लहसुन की जब्ती सूची बनाकर फारबिसगंज कस्टम कार्यालय को सुपुर्द कर दिया कर दिया गया. —- दो आरोपित गिरफ्तार परवाहा. रानीगंज पुलिस ने सोमवार की रात्रि थाना कांड 559/24 के दो आरोपित को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपित थाना क्षेत्र के कमलपुर वार्ड 13 निवासी अजीम व मोसीम शामिल है. थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदु ने गिरफ्तार दोनों आरोपित से आवश्यक पूछताछ के बाद मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. ——- दो वारंटी गिरफ्तार बथनाहा. थाना क्षेत्र के बराटपुर में पुलिस ने सोमवार को छापेमारी कर दो वारंटी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार वारंटी में संजय मंडल व लक्ष्मण मंडल है. थानाध्यक्ष धनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि दोनों वारंटी के खिलाफ न्यायालय से वारंट निर्गत हुआ था. जिसे सोमवार को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार वारंटी से आवश्यक पूछताछ के बाद मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है