मारपीट में महिला सहित तीन गंभीर

पीड़ित ने थाना में दिया आवेदन

By Prabhat Khabar News Desk | June 20, 2024 12:21 AM

नरपतगंज. प्रखंड क्षेत्र के मिरदौल पंचायत के वार्ड संख्या 4 में बुधवार को भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच में मारपीट में महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद लोगों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य नरपतगंज में भर्ती कराया गया. इलाज करने के बाद नरपतगंज थाना पहुंचकर प्राथमिकी दर्ज के लिए आवेदन दिया है. घायल में मिरदौल वार्ड संख्या 04 निवासी प्रभात कुमार सिंह व अन्य बताया जा रहा है. नरपतगंज थाना में दिये आवेदन में प्रभात सिंह ने बताया कि मेरे स्व दादा जी के नाम से सर्वे खतियान दर्ज था. जिसका खाता संख्या 555 खेसरा 3404, 3405,3406, 3407, 3408 निम्न प्रकार वर्णित है. बुधवार को करीब 10 बजे के आसपास वे अपने खेत जोत रहा है. इस बीच सुमन सिंह, सुरेश सिंह, पवन सिंह तीनों के पिता स्व लाल बहादुर सिंह आदि ने मजमा बनाकर लाठी, डंडा व लोहे के रड से मारपीट करने लगा. वे अपनी जान बचाकर अपने घर की ओर भागा, जबकि इन लोगों ने मुझे खदेड़ते हुये मुझे पकड़ लिया. सुमन सिंह जान से मारने की नीयत से तेज धारदार हथियार फरसा चलाकर मेरा सिर पर वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. बीच में मेरा बड़ा भाई संजय सिंह दौड़ कर आया तो सुरेश सिंह जान मारने की नीयत से तेज हथियार फरसा चलाकर मेरा भाई को भी घायल कर दिया. बीच बचाव करने आयी पत्नी गुंजन देवी दौड़कर आई तो पवन सिंह ने पत्नी को भी मारपीट कर घायल कर दिया. वहीं स्थानीय ग्रामीणों की सहयोग से हम सभी को नरपतगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद थाना में आवेदन दिया गया. मामले को लेकर थानाध्यक्ष कुमार विकास ने बताया कि दिये गये आवेदन की जांच की जा रही है.

मोटर चोरी करने के आरोप में युवक गिरफ्तार

फारबिसगंज

. थानाक्षेत्र के खैरखां पंचायत के मधुबनी गांव में एक शिक्षक के घर में लगे मोटर की चोरी कर लेने के आरोप में पुलिस ने उक्त गांव के ही एक युवक को गिरफ्तार करते हुए चोरी हुए मोटर को भी बरामद कर लिया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक मोटर चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार युवक का नाम मोहित सिंह पिता गोपाल सिंह मधुबनी वार्ड संख्या 09 खैरखां फारबिसगंज बिवासी बताया जाता है. घटित घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि मधुबनी निवासी शिक्षक धीरज सिंह के घर मे मकान ढलाई का कार्य चल रहा था, जिसमें पानी पटाने के लिए दो मोटर लगाया गया था. ढलाई के समाप्त होने के बाद मोटर की चोरी हो गयी, जिस मोटर के साथ पीड़ित गृहस्वामी ने उक्त युवक को पकड़ा व पुलिस के 112 वाहन को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते हीं 112 वाहन पर सवार पीटीसी सुजीत कुमार पुलिस बलों के साथ पहुंच कर मोटर चोरी के आरोप में पकड़े गये युवक को अपने जब्जे मे ले कर अनुमंडलीय अस्पताल लाया जहां चिकित्सीय जांच के बाद थाना पहुंचाया. इधर पीड़ित के लिखित आवेदन पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मोटर चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार उक्त युवक को बुधवार को न्यायिक हिरासत में अररिया जेल भेज दिया है. थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version