15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

243 किलो गांजा के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

एसएसबी ने गुप्त सूचना की कार्रवाई

-5-प्रतिनिधि, जोगबनी

एसएसबी 56वीं वाहिनी बथनाहा मुख्यालय की स्पेशल टीम ने कमांडेंट सुरेंद्र विक्रम के दिशा निर्देश पर जोगबनी के हाजीगंज से 243 किलो गांजा के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. वहीं एसएसबी ने बताया की उन्हें गुप्त सूचना मिली थी की नेपाल से तस्करी कर भारत लाये गये गांजा की खेप को किसी अन्यत्र जगह ले जाने की तैयारी तस्करों द्वारा की जा रही है. इसके बाद एसएसबी ने छापेमारी कर गांजा के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान मिथलेश साह पिता सूर्य नारायण साह, रमेश राम पिता शोबित लाल राम व मो सलीम पिता नजीर सभी पुरानी जोगबनी वार्ड एक निवासी के रूप में हुई है. वहीं इस कार्रवाई में एक बाइक , मोबाइल को जब्त किया गया है. वहीं एसएसबी ने जब्त गांजा व तीनों तस्कर के विरुद्ध आवश्यक कागजी प्रक्रिया करते हुए जोगबनी थाना को सुपुर्द कर दिया है. इस कार्रवाई में पार्टी कमांडर चैनाराम , मुख्य आरक्षी सुबोध कुमार सिंह, बीपी शिवा कुमार, श्री भगवान, केशव कुमार सिंह ,हरिशंकर प्रसाद, बच्चू सिंह ,शंकर कुमार, मोहन, अविनाश कुमार सिंह, अमरकांत कुमार, गोपी नाग भूषण, सुनील कुमार शामिल थे.

———

90 बोतल शराब बरामद, तस्कर फरार

6-प्रतिनिधि, कुर्साकांटा

कुआड़ी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 90 बोतल नेपाली शराब बरामद की. थानाध्यक्ष रौशन कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि नेपाल तरफ से दो व्यक्ति भारी मात्रा में शराब की खेप लेकर भारतीय क्षेत्र में आ रहा है. भलुआ नदी किनारे जब पुलिस टीम पहुंची तो पुलिस वाहन देखते ही तस्कर शराब का बोरा फेंककर नेपाल की तरफ भाग निकला. वहीं बोरा की तलाशी ली गयी. जिसमें 90 बोतल नेपाली देसी शराब बरामद हुई. पुअनि पंकज कुमार शर्मा के स्वलिखित बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें