एक क्विंटल गाजा के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, गुप्त सूचना पर हुई छापामारी

अररिया: जोकीहाट थाना क्षेत्र के टॉल टैक्स जहानपुर के समीप एनएच 327 ई पर गुप्त सूचना पर शनिवार को उत्पाद अधीक्षक प्रशांत कुमार व जोकीहाट पुलिस ने एक क्विंटल आठ किलो तीन सौ ग्राम गांजा के साथ तीन तस्कर व वाहन को जोकीहाट पुलिस के हवाले करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया है. उत्पाद निरीक्षक प्रशांत कुमार अररिया ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बंगाल से गांजा की बड़ी खेप तस्करी के लिए अररिया जा रहा है. सूचना मिलते ही उन्होंने छापामारी दल का गठन कर आवश्यक सामग्री के साथ एनएच 327 ई के जहानपुर के समीप टॉल टैक्स बैरियर पहुंच कर वाहन जांच करना शुरू किया

By Prabhat Khabar News Desk | June 22, 2020 7:21 AM

अररिया: जोकीहाट थाना क्षेत्र के टॉल टैक्स जहानपुर के समीप एनएच 327 ई पर गुप्त सूचना पर शनिवार को उत्पाद अधीक्षक प्रशांत कुमार व जोकीहाट पुलिस ने एक क्विंटल आठ किलो तीन सौ ग्राम गांजा के साथ तीन तस्कर व वाहन को जोकीहाट पुलिस के हवाले करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया है. उत्पाद निरीक्षक प्रशांत कुमार अररिया ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बंगाल से गांजा की बड़ी खेप तस्करी के लिए अररिया जा रहा है. सूचना मिलते ही उन्होंने छापामारी दल का गठन कर आवश्यक सामग्री के साथ एनएच 327 ई के जहानपुर के समीप टॉल टैक्स बैरियर पहुंच कर वाहन जांच करना शुरू किया

इस तरह पकड़ाया

करीब दो घंटे बाद एक उजला रंग का इंडिगो संख्या डब्लू बी 64जे 9444 किशनगंज की ओर से काफी तेजी से आ रही थी. उसे मौजूद जवानों ने रुकने का इशारा किया. लेकिन वह भागने का प्रयास करने लगा. किसी तरह जब उसे रोक कर तलाशी ली गयी तो गाड़ी के डिक्की में प्लास्टिक में लपेटा गांजा का बंडल मिला. गाड़ी में सवार तीन लोगों को गाड़ी सहित जोकीहाट थाना लाया गया. पूछताछ करने पर बताया कि गांजा बंगाल से लाया जा रहा है व जीरो मील अररिया पेट्रोल पंप के पास मोबाइल नं 7477369087 पर बात करने पर वह व्यक्ति पहुंच जायेगा. चालक ने बताया कि मालिक ने पार्टी का नाम नही बताया है. उन्होंने सिर्फ उनका नंबर दिया है. मालिक का नाम गौतम पिता गणेश दास ग्राम कदमतला थाना साहेबगंज जिला कुचबिहार पश्चिम बंगाल निवासी बताया.

उन्होंने अपना नाम रोसिदुल मियां पिता शकूर मियां ग्राम कुचबिहार थाना साहेबगंज जिला कुचबिहार, पश्चिम बंगाल बताया. वहीं दूसरे का नाम इसराफुहक पिता मगुल मियां ग्राम सूकारुकुंट्टी थाना साहेबगंज, तीसरे का नाम अख्तर अली पिता अफरुद्दी ग्राम दगफ़र थाना दिनकट्टा बताया. सभी पश्चिम बंगाल के निवासी हैं. जोकीहाट पुलिस ने थाना कांड संख्या 204/20 दर्ज कर वाहन व गांजा को जब्त करते हुए तीनो अभियुक्त को रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया

Next Article

Exit mobile version