13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन चोर बाइक व मोबाइल के साथ गिरफ्तार

कई मामलों में स्वीकारी संलिप्तता

भरगामा. भरगामा पुलिस ने 24 घंटे के अंदर तीन शातिर चोर, छह स्मार्ट फोन व टीभीएस बाइक के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. भरगामा थाना में चंदन कुमार पिता राजेंद्र चौपाल रघुनाथपुर वार्ड संख्या 08 व प्रेम प्रकाश पिता योगेंद्र यादव सिरसियाकला वार्ड 02 के घर से एक काला रंग का पल्सर बाइक व एक स्मार्ट फोन की चोरी को लेकर थाना में शुक्रवार को आवेदन दिया. अवेदन मिलने के बाद थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने लगातार छापामारी कर तकनिकी अनुसंधान करते हुये एक मोबाइल फोन को ऑन पाया, जिसके आधार पर वे अररिया के पब्लिक स्कुल के पास पहुंचे. वहीं थानाध्यक्ष मनीष कुमार, एसआई अखिलेश कुमार, एसआई रौशन कुमार, एएसआई गौरीशंकर यादव व सशस्त्र बल के जवान के साथ टीम गठित द्वारा छापामारी किया गया. जहां घर के अंदर तीनों आरोपी सोये थे. पुलिस के आने का आभास मिलने पर तीनों अभियुक्त पीछे के दरवाजे से भागने का असफल प्रयास किया. जिसे थानाध्यक्ष मनीष कुमार व अन्य पुलिस कर्मियों ने खदेडकर कर दबोच लिया. घर की तलाशी के दौरान तीन चोरी के स्मार्ट फोन, बोर्ड में चार्ज में लगा पाया. जबकि तीनों आरोपी के पाॅकेट से तीन स्मार्ट फोन बरामद किया गया. वहीं तलाशी के दौरान टीभीएस की ब्लू रंग की बाइक जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 38 बी 3687 बरामद किया. गिरफ्तार आरोपी में नीरज कुमार उर्फ नीरज यादव पिता राम जी यादव रघुनाथपुर उत्तर वार्ड संख्या 14 थाना भरगामा जिला अररिया, मदन कुमार उर्फ बाबुल कुमार पिता अरुण यादव रघुनाथपुर उत्तर वार्ड संख्या 13 व बबलू कुमार साह उर्फ श्यामसुंदर साह पिता मानिकचंद साह फुलवारी वार्ड संख्या 15 थाना ताराबाड़ी जिला अररिया शामिल हैं.

कई मामलों में स्वीकारी संलिप्तता

गिरफ्तार आरोपित नीरज कुमार उर्फ नीरज यादव ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में इस कांड के अलावा एक अन्य कांड व काले रंग की पल्सर बाइक व एक स्मार्टफोन चोरी करने में अपने साथियों के साथ संलिप्तता स्वीकार की है. वहीं थाना अध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें