चोरी की मोटर, एलसीडी सहित तीन चोर गिरफ्तार

पुलिस ने किया मामले का उदभेदन

By Prabhat Khabar News Desk | January 8, 2025 8:46 PM

-12- प्रतिनिधि, अररिया सिमराहा थाना अंतर्गत पोठिया प्रखंड स्थित आंगनबाड़ी केंद्र की खिड़की तोड़ कर गत 05 जनवरी को एलसीडी, रिमोट व मोटर की चोरी कर ली गयी थी. इधर फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा के नेतृत्व में सिमराहा थानाध्यक्ष व डीआइयू की संयुक्त टीम द्वारा तकनीकि व वैज्ञानिक अनुसंधान करते हुए आसूचना संकलन कर तीन चोरों की गिरफ्तारी व चोरी हुई सामान की बरामदगी कर कांड का उद्भेदन किया गया. एसपी ने आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि घटना में शामिल अपराधी सिमराहा थाना के बलई पोठिया वार्ड संख्या 11 निवासी सुशील कुमार (19) पिता रामानंद महतो, अमर कुमार (19) पिता गंगा महतो व सिमराहा थाना के बारा वार्ड संख्या 11 निवासी राजा कुमार शर्मा (27) पिता गणेश शर्मा को गिरफ्तार कर लिया. इस छापामारी व गिरफ्तारी टीम में सिमराहा थानाध्यक्ष पुनि प्रेम कुमार भारती, पुअनि शिवकुमार पासवान, सअनि विनोद कुमार, डीआइयू शाखा के पुलिस अवर निरीक्षक, विवेक प्रसाद, पुलिस अवर निरीक्षक नागेंद्र कुमार सहित डीआइयू टीम व सशस्त्र बल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version