केनाल में स्नान करने के दौरान तीन युवक डूबे, एक लापता

Three men drown in Canal: नरपतगंज नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या 08 राजगंज मेन कनाल में गुरुवार को स्नान करने के दौरान तीन युवक डूब गये. जबकि दो युवक पानी से निकल गये. वहीं एक 25 वर्षीय युवक विशाल कुमार डूबने के बाद लापता हो गया. जानकारी मिलते ही सैकड़ों की संख्या में लोगों ने घटना स्थल पर पहुंचकर काफी खोजबीन की.

By Prabhat Khabar News Desk | August 30, 2024 12:47 AM
an image

Three men drown in Canal: नरपतगंज नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या 08 राजगंज मेन कनाल में गुरुवार को स्नान करने के दौरान तीन युवक डूब गये. जबकि दो युवक पानी से निकल गये. वहीं एक 25 वर्षीय युवक विशाल कुमार डूबने के बाद लापता हो गया. जानकारी मिलते ही सैकड़ों की संख्या में लोगों ने घटना स्थल पर पहुंचकर काफी खोजबीन की.

Three men drown in Canal: एसडीआरएफ की टीम खोजबीन में जुटी

लापता युवक के नहीं मिलने के बाद सीओ रवींद्र कुमार की सूचना पर एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर मेन कैनाल में लापता युवक की खोजबीन कर रहे हैं. जबकि देर शाम तक लापता युवक बरामद नहीं हो पाया है. लापता युवक में नरपतगंज नगर पंचायत के वार्ड 17 निवासी 25 वर्षीय विशाल कुमार परियार पिता विनोद परियार बताया जा रहा है. जो दो भाई व एक बहन में सबसे छोटा था. जानकारी अनुसार गुरुवार को नरपतगंज नगर पंचायत के वार्ड 17 निवासी तीन युवक विशाल कुमार के अलावा धनजीत पासवान पिता शंभु पासवान व अमन परियार पिता प्रदीप परिहार जो नरपतगंज नगर पंचायत के राजगंज स्थित मेन कनाल में स्नान करने के लिए तीनों युवक ने छलांग मारी.

Also read : आक्रोश गोष्ठी में एआईएमआईएम वक्ताओं ने वक्फ संशोधन विधेयक 2024 पर जताया विरोध

जहां तीनों डूबने लगे. जबकि धनजीत पासवान व अमन परियार बाल बाल बच गये. वहीं विशाल कुमार डूबने के बाद लापता हो गया. इसके बाद दोनों युवक के द्वारा स्थानीय ग्रामीण व परिजनों को जानकारी दी गयी. जानकारी मिलते ही सैकड़ों की संख्या में लोगों के द्वारा खोजबीन किया गया. समाचार लिखें जाने तक सीओ रवींद्र कुमार की मौजूदगी में एसडीआरएफ की टीम के अलावा स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा मेन कनाल में लापता युवक की खोजबीन की जा रही है.

Araria News in Hindi

Exit mobile version