कुर्साकांटा. कुआड़ी पुलिस ने गुरुवार की संध्या गुप्त सूचना के आधार पर कुआड़ी सिकटी मार्ग पर बकरा नदी पुल के समीप एक बाइक पर सवार तीन युवक को 164.4 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. थानाध्यक्ष रौशन कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि कुआड़ी तरफ से एक बाइक पर सवार तीन युवक स्मैक की डिलिवरी देने सिकटी की ओर जा रहा है. सूचना के आधार पर टीम गठित कर की गयी कार्रवाई में एक बाइक पर सवार तीन युवक की तलाशी ली गयी. तीनों युवक के पैकेट से अलग-अलग तीन पोटली से स्मैक बरामद हुआ. थानाध्यक्ष ने बताया कि तीनों युवक पूर्णिया जिला के डगरूआ थाना क्षेत्र के तेलनियां निवासी मो सद्दाम हुसैन पिता सफरुद्दीन के पैकेट से 50.40 ग्राम स्मैक, आरिफ पिता मुस्ताख अली के पैकेट से 52 ग्राम, मुबारक हुसैन पिता मो इब्राहिम के पैकेट से 62 ग्राम स्मैक बरामद हुआ. वहीं स्मैक के साथ एक बाइक बीआर 11 एम 3966 जब्त कर लिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि तीनों आरोपितों को आवश्यक पूछताछ के बाद शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
164.4 ग्राम स्मैक के साथ तीन युवक गिरफ्तार
पूर्णिया का रहने वाला है तीनों युवक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement