19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज हमारा राज्य पूरी तरह से नशा मुक्त है : डीईओ

नशा मुक्ति दिवस के मौके पर शिक्षा विभाग व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में जागरूकता संबंधी कई कार्यक्रम आयोजित किये गये.

अररिया. नशा मुक्ति दिवस के मौके पर शिक्षा विभाग व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में जागरूकता संबंधी कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. मौके पर स्कूली बच्चों द्वारा नेताजी सुभाष स्टेडियम से प्रभात फेरी निकाली गयी. प्रभात फेरी को जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार, सदर एसडीओ अनिकेत कुमार, सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक नितेश पाठक, साक्षरता विभाग के डीपीओ प्रज्ञा श्री सहित अन्य ने हरी झंडी दिखाकर नगर भ्रमण के लिये रवाना किया. प्रभात फेरी में शामिल स्कूली बच्चे जागरूकता संबंधी तख्ती अपने हाथों में लिये चल रहे थे. अवसर पर साक्षरता से जुटे टोला सेवक व तालीमी मरकज के सदस्य भी रैली में शामिल हुए. मौके पर डीईओ संजय कुमार ने कहा कि आज हमारा राज्य पूरी तरह से नशा मुक्त है. राज्य में शराब बंदी कानून लागू है. शराबबंदी कार्यक्रम का समाज में सकारात्मक प्रभाव देखा जा रहा है. मौके पर डीआरडीए सभागार में आयोजित कार्यक्रम में साक्षरता अभियान से जुड़े कला जत्था के कलाकारों ने नशा मुक्ति से संबंधित जागरूकता गीत व नाटक पेश किया. साक्षरता अभियान में कार्यरत शिक्षा सेवक द्वारा अपने अपने स्कूल व अपने पोषक क्षेत्र में नशा मुक्ति को लेकर दीवाल लेखन किया. मौके पर गुलेंदर कुमार, मो गालिब, निकिता कुमारी, मिथुन कुमार, आफताब आलम, नर्शिंगनाथ मंडल सहित अन्य मौजूद थे. स्कूली छात्र-छात्राओं ने निकाली नशा मुक्ति रैली सिमराहा. प्रखंड क्षेत्र के स्कूली बच्चों द्वारा नशा मुक्ति जागरूक रैली निकाली गयी. आदर्श मध्य विद्यालय बारा के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि जिला प्राथमिक शिक्षक संघ अररिया के अध्यक्ष राम प्रताप वर्मा ने हिस्सा लिया. रैली को मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष श्री वर्मा ने हरि झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली में आदर्श मवि के बच्चों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम में संबोधित करते हुए वरीय शिक्षिका मधुमाला कुमारी ने कहा कि बच्चों को हमेशा नशा करने वालों की संगति से दूर रहना चाहिए.मौके पर शिक्षक चंदन कुमार झा, शम्स रेजा, रूपक पाठक, नेहा रानी, प्रीति कुमारी, कुंदन कुमार मंडल, तौसिफ आलम, मो वकार, राजवर्द्धन कुमार राठौर, अनुज कुमार, अर्चना कुमारी, रसोइया रोहित कुमार कंठ, धीरज कुमार पांडेय सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिका मौजूद थे. नशे के दुष्प्रभाव को लेकर लोगों को किया गया जागरूक अररिया. जिले में नशा मुक्ति दिवस पर मद्य निषेध व उत्पाद विभाग, अररिया की ओर से मंगलवार को शहर के नेताजी सुभाष स्टेडियम से स्कूली बच्चों की ओर से प्रभात फेरी निकाली गयी. इस दौरान नशे के दुष्प्रभाव को लेकर लोगों को जागरूक किया गया. इस अवसर पर एसडीओ अनिकेत कुमार, ओएसडी पदाधिकारी सहित उत्पाद अधीक्षक निरंजन कुमार झा सहित कार्यकार कर्मी मौजूद थे. साथी ही समाहरणालय परिसर स्थित डीआरडीए भवन में मुख्य कार्यक्रम का लाइव वीडियो छात्रों सहित लोगों ने सुना. इसे लेकर पटना के अधिवेशन भवन में राज्यस्तरीय मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें विभागीय मंत्री रतनेश सदा व मुख्य सचिव ने भाग लिया. इस कार्यक्रम का लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग जिले में मद्य निषेध कार्यालय कर्मी द्वारा कराया गया. उत्पाद अधीक्षक निरंजन कुमार झा ने बताया कि कई कार्यक्रम के माध्यम से जिले भर में नशीले पदार्थों व जहरीली शराब या ताड़ी के सेवन से होने वाले नुकसान व पूर्व उदाहरणों की जानकारी व्यापक स्तर पर दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें