संविधान की प्रस्तावना का पठन कर न्यायिक पदाधिकारियों ने ली शपथ

मंगलवार को व्यवहार न्यायालय अररिया के प्रांगण में संविधान दिवस के अवसर पर न्यायिक पदाधिकारियों व कोर्ट कर्मियों ने मिलकर संविधान की प्रस्तावना का पठन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 26, 2024 11:03 PM

अररिया. मंगलवार को व्यवहार न्यायालय अररिया के प्रांगण में संविधान दिवस के अवसर पर न्यायिक पदाधिकारियों व कोर्ट कर्मियों ने मिलकर संविधान की प्रस्तावना का पठन किया. इसकी अध्यक्षता जिला व प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश सह प्रभारी प्रिंसिपल जिला व सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी की अध्यक्षता में की गयी. मौके पर जिला व द्वितीय सत्र न्यायाधीश संजय राय, जिला व चतुर्थ सत्र न्यायाधीश रवि कुमार, उत्पाद प्रथम विशेष न्यायाधीश राजीव रंजन सिंह, उत्पाद सेकेंड विशेष न्यायाधीश संतोष गुप्ता, सीजेएम अमरेंद्र प्रसाद, एसीजेएम-01 अविनाश कुमार, एसडीजेएम पार्थ, मुंसिफ मो मंजूर आलम, एसीजेएम सह जेजेबी प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट प्रीति राय, फर्स्ट क्लास ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट क्रमशः स्कन्द राज, उदयवीर सिंह, प्रणव कुमार, विकास कुमार, राजन कुमार, संतोष कुमार, गजेंद्र चौरसिया के अलावा कोर्ट कर्मी मौजूद थे. संविधान दिवस पर अररिया कॉलेज में मेरा भारत कार्यक्रम का हुआ आयोजन अररिया. संविधान दिवस के मौके पर अररिया कॉलेज के प्रांगण में नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में एक विशेष कार्यक्रम ‘मेरा भारत’ का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को संविधान के प्रति जागरूक करना व उनमें संवैधानिक मूल्यों की भावना को जागृत करना था. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला कला व संस्कृति पदाधिकारी सान्याल कुमार उपस्थित थे. वहीं अररिया कॉलेज के प्राचार्य अशोकानंद पाठक ने विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ायी. इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में आकाश राज ने संविधान की महत्ता, इसके मूल सिद्धांत व युवाओं की जिम्मेदारियों पर गहन और प्रेरक व्याख्यान दिया. कार्यक्रम का शुभारंभ संविधान की प्रस्तावना के सामूहिक पाठ व दीप प्रज्वलन के साथ हुआ. इसके पश्चात अतिथियों ने भारतीय संविधान की विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए स्वतंत्रता, समानता व न्याय जैसे मूल्यों की प्रासंगिकता पर चर्चा की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version