सदर अस्पताल में खुलेगा टीओपी, पुलिस मुख्यालय को भेजा प्रस्ताव
टीओपी पुलिस की विशेष शाखा है
जिले के सभी थाना क्षेत्रों में खुलेगा टीओपी-1- -2- प्रतिनिधि, अररियाजिला मुख्यालय स्थित मॉडल सदर अस्पताल सहित जिले के अन्य क्षेत्रों को जल्द एक टीओपी थाना मिलने का सौभाग्य पुलिस मुख्यालय पटना से प्राप्त होने जा रहा है. इसको लेकर एसपी अमित रंजन ने भी जानकारी प्रेषित की है. शहरी क्षेत्र में अपराध की रोकथाम, यातायात नियंत्रण व सूचना संकलन के लिए अब जिले के हर थाना क्षेत्र में एक अस्थायी टीओपी बनाया जायेगा. इसको लेकर पुलिस मुख्यालय ने सभी जिले के एसपी से अपने-अपने जिला स्थित थाना क्षेत्रों में टीओपी थाना को लेकर प्रस्ताव मांगा है.
मॉडल सदर अस्पताल में भी बनेगा टीओपी
एसपी अमित रंजन ने यह भी जानकारी दी है कि नगर थाना क्षेत्र के मॉडल सदर अस्पताल के समीप एक टीओपी सृजन को लेकर नगर थाना द्वारा सदर एसडीपीओ के माध्यम से प्रस्ताव आया है. उस प्रस्ताव को मुख्यालय भेजा जायेगा. उम्मीद है कि अस्पताल परिसर में जल्द ही एक टीओपी खोला जायेगा. उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल में टीओपी खुलने से स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों से संपर्क स्थापित रहेगा व उन्हें 24*7 सुरक्षा मुहैया भी मिलती रहेगी.
क्या है टीओपी
टीओपी का मतलब टाउन आउट पोस्ट या थाना आउट पोस्ट है. यह पुलिस की एक विशेष शाखा होती है. जो शहर या अनुमंडल के एक विशिष्ट क्षेत्र में स्थित होती है. टीओपी का मुख्य उद्देश्य उस क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाये रखना होता है. ज्ञात हो कि टीओपी बनने से टीओपी प्रभारी का दायित्व होगा कि अपने-अपने क्षेत्र में स्वयं या सेक्टर पदाधिकारी व कर्मी के माध्यम से सघन पैदल गश्ती करते हुए अपराध की रोकथाम व गिरफ्तारी करेंगे. साथ ही बैंक व अन्य वित्तीय संस्थान की सुरक्षा, आपके क्षेत्र में वारंट/सम्मान आदि का तामिला करेंगे. अपने क्षेत्र में यातायात नियंत्रण पर भी ध्यान देंगे. टीओपी में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी संबंधित थाना में ही पदस्थापित माने जायेंगे.
मुख्यालय से टीओपी को लेकर मांगा गया प्रस्ताव
एसपी अमित रंजन ने कहा कि पुलिस मुख्यालय के द्वारा जिले के सभी थाना से टीओपी को लेकर प्रस्ताव मांगा गया है. जहां कांडों की समीक्षा व टीओपी की जरूरत होगी. वहां टीओपी बनाया जायेगा. पुलिस मुख्यालय के आदेश पर अस्पताल परिसर में जल्द ही एक टीओपी खोला जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है