टोटो चालक ने यात्री से छीने चार हजार
राहगीर ने पुलिस को सुनायी आपबीती
-5-प्रतिनिधि, अररिया बुधवार की दोपहर एक महिला व उसके परिजन किसी टोटो से उतरे. जिसमें टोटो चालक व उसके साथी ने महिला के परिजन के जेब में जबरदस्ती हाथ डालकर 04 हजार रुपये निकाल लिए और टोटो से उतार दिया. वहीं खड़ी पुलिस को पीड़िता महिला व उसके परिजन ने अपनी आपबीती सुनाई. पीड़िता महिला डुमरिया गांव निवासी बिजली कुमारी ने बताया कि वह अपने गांव से पहले बैंक पहुंची व बैंक के जरूरी कार्य को निबटाया. उसके बाद बैंक से निकलकर जब सड़क पर पहुंची तो एक टोटो वाले ने उसे कहा कि चलिए, बिना रुपये लेकर गंतव्य तक पहुंचा देते हैं. महिला ने मना किया. अपने साथ आये दिव्यांग परिजन को टोटो पर बैठाकर चांदनी चौक भेजा. इसी दौरान महिला के दिव्यांग परिजन से टोटो चालक ने जबरदस्ती करते हुए उनके पॉकेट से 04 हजार रुपये निकला लिये. इसके बाद टोटो चालक अपने साथियों के साथ फरार हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है