फोटो-19- सुंदरनाथ धाम में मौजूद विधायक, पदाधिकारी व न्यास समिति सदस्य. कुर्साकांटा, कुर्साकांटा_ बिहार राज्य कला, संस्कृति विभाग व बिहार राज्य पर्यटन विभाग की ओर से प्रखंड के ऐतिहासिक धर्मस्थल सुंदरनाथ धाम का सौंदर्यीकरण व विकास किया जायेगा. कला, संस्कृति व पर्यटन विभाग दोनों मंत्रालय से इस दिशा में पहल शुरू हो चुकी है. बुधवार की संध्या संबंधित विभागों के अधिकारी व प्रभारी पदाधिकारी सान्याल कुमार धाम पहुंच कर स्थल निरीक्षण किया. श्री कुमार सुंदरी मठ न्यास समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ धाम परिसर स्थित कार्यालय कक्ष में बैठक कर विस्तृत जानकारी दी. जिसकी अध्यक्षता सिकटी विधायक सह मुख्य सचेतक विजय कुमार मंडल ने की. विधायक श्री मंडल ने श्री सान्याल को सबसे पहले पूरे मंदिर परिसर का अवलोकन कराया. इस क्रम में अंचल अधिकारी आलोक कुमार भी साथ रहे. बैठक में पदाधिकारी ने सुंदरनाथ धाम में होने वाली अति आवश्यक कार्यों के संबंध में न्यास समिति से सूची मांगी गई है. जिसमें माता पार्वती मंदिर के पूरब बड़ा कला मंच निर्माण, शिवगंगा के पूरब महाड़ स्थित शेड के पूरब खाली भूमि पर चहारदीवारी निर्माण, वाहन पार्किंग स्थल निर्माण, तीन मंजिला 30 कमरे का आधुनिक धर्मशाला निर्माण, शिवगंगा के पूरब, दक्षिण व पश्चिम महाड़ पर श्रद्धालुओं के परिक्रमा के लिये छत, पंखा, लाइट युक्त लोहे का बैरिकेडिंग निर्माण सम्मिलित है. पदाधिकारी सान्याल ने बताया कि इन कार्यों का प्रस्ताव कला, संस्कृति व पर्यटन विभाग बिहार, पटना को भेजा जायेगा. वहां से अनुमोदित होने पर कार्य की रूप रेखा तैयार कराई जायेगी. ————————————– शरद पूर्णिमा पर लक्ष्मी पूजा का आयोजन सिकटी. शरद पूर्णिमा के अवसर पर बुधवार की रात्रि धन समृद्धि की अधिष्ठात्री महामाया लक्ष्मी की वैदिक मंत्रोच्चार व पूरे विधि विधान पूजा कर मंदिरों में प्रतिमा स्थापित किया गया. प्रखंड क्षेत्र में लक्ष्मी पूजा पूरे धूमधाम से मनाया जा रहा है. बुधवार की मध्य रात्रि प्राणप्रतिष्ठा के साथ ही महामाया लक्ष्मी की मूर्ति स्थापित किया गया. इसके साथ ही श्रद्धालुओं के दर्शन पूजन के लिए गुरुवार की अहले सुबह मंदिरों के पट खोल दिये गये. .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है