अवैध खनन कर बालू ले जा रहा ट्रैक्टर जब्त
गश्ती के दौरान मिली सफलता
1- प्रतिनिधि, बथनाहा बथनाहा थाना क्षेत्र के बेलाही से अवैध खनन कर बालू ले जा रहे एक ट्रैक्टर को पुलिस ने जब्त कर लिया. बथनाहा थानाध्यक्ष धनोज कुमार ने बताया कि गुरुवार की देर शाम पुलिस गश्ती कर रही थी. इसी दौरान बेलाही नहर के पास से बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त कर लिया. वहीं अंधेरे का फायदा उठाकर चालक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. मालूम हो कि तमाम प्रशासनिक कार्रवाई के बाद भी अवैध खनन का खेल रुक नहीं रहा है. माफियाओं द्वारा दिन-रात आस-पास के घाटों से बालू चोरी कर बेलाही नहर के रास्ते बथनाहा, सोनापुर, जोगबनी, फारबिसगंज आदि जगहों में जाकर धड़ल्ले से दोगुनी कीमत पर बालू बेच रहा है.
——–आपसी विवाद में मारपीट
पलासी. प्रखंड क्षेत्र के पेचैली गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट व छिनतई की घटना को लेकर दोनों पक्षों द्वारा पलासी थाना में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें प्रथम पक्ष के साजिद हसन ने पलासी थाना कांड संख्या 05/25 दर्ज प्राथमिकी में सात लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. जिसमें मो फैय्याज, जुल्फकार,साकीर, दिलदार, चलो साकीब,जाकीर व मो अहिया को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. वहीं दूसरे पक्ष के बीवी आरबुन पति मो फैय्याज ने पलासी थाना कांड संख्या 06/25 दर्ज प्राथमिकी में दस लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. जिसमें मो साजिद, मो काशिम, मो संजीर, मो माजीद, मो अतीक, बीवी रौशनी, बीवी फौजिया, बीवी रौनक, बीवी नाजिया, हसन को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. मामले को लेकर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है