ट्रैक्टर ने मजदूर को रौंदा, मौत
पुलिस ने शव का कराया पोस्टमार्टम
15. अररिया. अररिया-बहादुरगंज मार्ग में बैरगाछी पुल के समीप एनएच पर लाइट लगा रहे एक मजदूर को एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने रौंद दिया. जिससे मजदूर की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. इसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा घटना की सूचना बैरगाछी थाना पुलिस को दी गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बैरगाछी थाना पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेते हुए सोमवार की देर शाम पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया लाया. जहां शव के पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया की जा रही है. वहीं मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के भदोही जिला के उंज क्षेत्र निवासी शिव शंकर यादव के पुत्र 26 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार यादव के रूप में की जा रही है. वहीं मामले को लेकर बैरगाछी थानाध्यक्ष जुली कुमारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. मृतक के परिजनों के आवेदन के बाद सीसीटीवी कैमरा के आधार पर एक्सीडेंट की घटना को अंजाम देकर भागने वाले ट्रैक्टर चालक व ट्रैक्टर के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. वहीं घटना को लेकर जानकारी देते हुए मृतक के साथी सुनील कुमार ने बताया कि वह और उनके दोस्त एनएचआईकेजीआरआईएल कंपनी में लाइनमैन का काम करते हैं व सोमवार को अररिया बहादुरगंज मार्ग में बैरगाछी 87 नबर चेनैज पर लाइट लगा रहे थें. इसी दौरान एक अनियंत्रित ट्रैक्टर सवार ने लाइट लगा रहे सूरज कुमार यादव को रौंद कर भाग निकले. जब तक वह लोग मौके पर पहुंचते तब तक ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर मौके से फरार हो गया था. घटनास्थल पर ही राहुल कुमार यादव की मौत हो गयी थी. इसके बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है