14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल-जमाव से यातायात प्रभावित

बीमारियों का बढ़ा खतरा

बीमारियों का बढ़ा खतरा

भरगामा. प्रखंड क्षेत्र के विषहरिया वार्ड संख्या 14 की स्थिति नारकीय हो गयी है. ग्रामीणों ने बताया दो दिन पूर्व हुई बारिश के कारण मुख्य चौक पर जल-जमाव हो गया है. जिससे बीमारियों का खतरा बढ़ गया है. इस चौक से एक ओर लोग प्रखंड मुख्यालय को जाते हैं तो दूसरी ओर पूर्णिया जिले के चकमका बाजार सामान की खरीदारी के लिए जाते हैं. जल-जमाव जब नहीं रहता है तो एक्का दुक्का ऑटो से लोग अपने गंतव्य स्थान तक जाते हैं. सरपंच संघ अध्यक्ष आजम अनवर, युवा शक्ति सद्दाम हुसैन, पंसस मो मोहर्रम ने बताया इस चौक पर नाले की समुचित व्यवस्था नहीं रहने से जल-जमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी है. मच्छर व अन्य बीमारियों का खतरा काफी बढ़ गया है. जबकि जल-जमाव को देखते हुए स्थानीय लोग भी नाले का पानी इसी में बहाते हैं जिससे दुर्गंधयुक्त कीचड़ से लोग परेशान रहते हैं. ऐसे में प्रशासन जल्द-से-जल्द इस समस्या से ग्रामीणों को निजात दिलाये. जिससे बच्चों का पठन-पाठन व यातायात की सुविधा फिर से बहाल हो सके. बीडीओ शशि भूषण सुमन ने कहा कि अभियान चला कर कचरों का साफ-सफाई व जल-जमाव की समस्या का निदान जल्द कराया जायेगा. वहीं लोगों को अपनी मानसिकता बदलनी होगी. लोग खुले में शौच न करें, प्रखंड के कई गांव में इसका असर भी देखने को मिल रहा है. गांव से लेकर गली मोहल्ले को स्वच्छ रखने में सभी की सहभागिता जरूरी है. उन्होंने बताया कि कचरा उठाव व जल-जमाव को लेकर पंचायत में शीघ्र पहल की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें