मीरगंज स्थित पुल से आवागमन होगा शुरू: विधायक

निर्माण कार्य को नहीं करें अवरुद्ध

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2025 7:20 PM

-8-प्रतिनिधि, जोगबनी फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केसरी शनिवार को मीरगंज स्थित परमान नदी पर बन रहे नवनिर्मित पुल का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने साइड इंचार्ज से निर्माण कार्य की वस्तु स्थिति की जानकारी ली. साथ ही उन्होंने पुल के लिए अप्रोच पथ के निर्माण कार्य को भू-धारी द्वारा रोकने की भी जानकारी साइड इंचार्ज से ली. इस दौरान पहुंच पथ में गई भूमि के भू-धारी भी मौजूद थे. विधायक ने सभी भू-धारी को आश्वासन दिया कि निर्माण कार्य को अवरूद्ध नहीं करें. संबंधित विभाग के अधिकारी को जानकारी दी गयी है आप लोग अविलंब भू-अर्जन कार्यालय में अपने भूमि के दस्तावेजों को जमा करें ताकि वहां आगे की कार्रवाई की जा सके. उन्होंने बताया कि सिक्स मैन कमेटी को भी जांच के लिए जानकारी दिया गया है. भू-धारी निश्चिंत रहें. आप लोगों की समस्या का समाधान अवश्य होगा. विधायक ने बताया कि आगामी 10 से 15 दिन में नवनिर्मित पुल से आवागमन बहाल होगी. जिसका उद्घाटन भी किया जाना है. इस पुल से आवागमन बहाल का उद्घाटन 01 जनवरी को ही करना था. लेकिन पहुंच पथ के निर्माण में विलंब होने से 10 से 15 दिन और समय लग सकता है. इस मौके पर सभी भू-धारियों के साथ-साथ जोगबनी नगर परिषद के पूर्व मुख्य पार्षद प्रतिनिधि राजू राय, राजनंदन यादव, भाजपा नेता मनोज झा, विभाग के जेई सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version