15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आशा फैसिलिटेटर को दिया गया प्रशिक्षण

सफाई पर दें विशेष ध्यान

7- प्रतिनिधि, पलासी

प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलासी में सोमवार को आशा व आशा फैसिलिटेटर को बाढ़ रिस्पांस व रिकवरी पर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. जिसमें आगा खान ग्राम समर्थन कार्यक्रम भारत से एकबाल शेख व ओमप्रकाश रवि द्वारा प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में बताया गया कि बाढ़ के बाद क्या क्या समस्या आती हैं. जैसे चापाकल का पानी अशुद्ध हो आस पास पानी का जमा हो जाना, जिससे कीटाणुओं पैदा होते हैं लोग बीमार पड़ने लगते हैं. लोगों को सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए 0 से 5 वर्ष के बच्चे अधिक बीमार पड़ते हैं. बिना हाथ धोये खाना नहीं खाना चाहिए. इस मौके पर पीएचसी प्रभारी डॉ जहांगीर आलम, बीएचएम चंदन कुमार, आपदा मित्र नीतिश, जितेन्द्र, चांदनी कुमारी सहित दर्जनों आशा कर्मी मौजूद थे.

———

एक अभियुक्त गिरफ्तार

पलासी. पलासी पुलिस ने रविवार को धर्मगंज गांव से एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया. जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त अनिल कुमार ऋषिदेव गांव धर्मगंज का है. जो पलासी थाना कांड संख्या 355/24 का नामजद अभियुक्त है. गिरफ्तार अभियुक्त से आवश्यक पूछताछ के बाद सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें