नप में वाहन चालकों को दिया प्रशिक्षण

अव्यवस्थित तरीके से नहीं लगाये वाहन

By Prabhat Khabar News Desk | December 19, 2024 7:13 PM
an image

प्रतिनिधि, जोगबनी

एसडीओ फारबिसगंज के निर्देश पर जोगबनी नगर परिषद में यातायात नियमों का पालन कराने को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में कार्यपालक पदाधिकारी मीनाक्षी कुमारी, सीटी मैनेजर मो सफी अहमद, थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद आदि मौजूद थे. वहीं प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित वाहन चालकों को यातायात नियम पालन करने की विस्तृत जानकारी दी. इस दौरान ऑटो चालक, सीटी रिक्शा चालक सहित अन्य वाहन चालक प्रशिक्षण कार्यक्रम में मौजूद थे. चालकों को यह बताया गया गया कि नगर के मुख्य मार्ग पर अव्यवस्थित तरीके से वाहनों की पार्किंग से मार्ग पर जाम जैसी समस्या उत्पन्न हो जाती है. इसे दूर करना आवश्यक है. साथ ही यह आपकी जिम्मेदारी भी है. वहीं जाम के कारण आये दिन आपात वाहन (एंबुलेंस) सहित स्कूल बस भी जाम में फंस जाने की सूचना मिलती रहती है. हमेशा यह ध्यान रखे कि वाहन को अव्यवस्थित तरीके से सड़क पर पार्क नहीं करना है. यातायात नियम का पालन सभी वाहन चालक को करना है. नियम का पालन नहीं करने वाले चालकों से नई नियमावली के अनुसार जुर्माना वसूला जा सकता है. वाहनों की चालान काटी जा सकती है. यह भी बताया गया कि ओवर लोडिंग करने पर दो हजार व वाहन चलाते समय मोबाइल से बात करने पर 10 हजार, नशे की हालत में वाहन चलाने पर 10 हजार, अनावश्यक रूप से हॉर्न बजाने पर 05 सौ, मार्ग व एंबुलेंस सहित अन्य आपात वाहन को अवरूद्ध करने पर 10 हजार का चालान काटा जा सकता है. साथ ही वाहन व चालकों के दस्तावेजों में कमियां जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, इंसोरेंस, परमिट सहित अन्य कागजात नही पाए जाने पर चालान काट जुर्माना वसूला जा सकता है.

——–

शॉर्ट सर्किट से लगी आग, एक दर्जन घर जले, 30 से 40 लाख की संपत्ति का नुकसान

-14- प्रतिनिधि, सिकटी

प्रखंड के खोरागाछ पंचायत स्थित वार्ड संख्या 03 में बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगने से 10 परिवारों के एक दर्जन घर जल गये. घर में रखे नगदी, जेवरात, अनाज सहित अन्य समान जल गये. पीड़ित गृहस्वामी के अनुसार इस अगलगी में तकरीबन 30 से 40 लाख की संपत्ति का हुआ नुकसान हुआ है. जानकारी अनुसार गुरुवार की दोपहर बाद खोरागाछ गांव में बिजली के शॉर्ट सर्किट से घर में आग लगने से एक दर्जन घर जल गये. घर में उस वक्त कोई नहीं था. सभी लोग खेतों में काम कर रहे थे. जबतक लोग जमा होते तबतक उस चिंगारी ने भयानक शक्ल अख्तियार कर लिया. अगलगी पीड़ितों में रमजान अली, मो करीम, इब्राहिम उर्फ पहाड़ी मो हनीफ, मो मुस्तकीम, मो नसीम , तालिब विधवा आयशा असफाक व अल्फाक शामिल हैं. घर में रखे नगदी, जेवरात, अनाज, साइकिल, बिजली मोटर, गैस सिलेंडर, दो चापाकल 30 से 40 लाख की क्षति का अनुमान बताया जा रहा है. ग्रामीणों के काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. अगलगी की सूचना पर पूर्व मुखिया मो यूसुफ,आबिद हुसैन सहित कई जन-प्रतिनिधियों ने घटनास्थल पर पहुंच कर पीड़ित परिवारों को सांत्वना देते हुए स्थानीय प्रशासन से तत्काल आर्थिक सहयोग की मांग की है. घटना की सूचना सिकटी थाना व अंचल कार्यालय में लिखित आवेदन के माध्यम से दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version