Loading election data...

बाल संरक्षण समिति के सदस्यों को दिया गया प्रशिक्षण

महत्वपूर्ण विषयों की दी जानकारी

By Prabhat Khabar News Desk | July 22, 2024 6:33 PM

7-भरगामा. जिला बाल संरक्षण इकाई के तत्वावधान में सोमवार को प्रखंड के सभागार भवन में प्रखंड स्तरीय बाल संरक्षण समिति के सदस्यों को प्रशिक्षण दिया गया. जिला बाल संरक्षण इकाई के तत्वावधान में सोमवार को भरगामा प्रखंड मुख्यालय के सभागार भवन में आयोजित किया गया. प्रखंड स्तरीय बाल संरक्षण समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों को प्रशिक्षण दिया गया. इसका उद्घाटन प्रखंड प्रमुख संगीता यादव, बीडीओ शशिभूषणसुमन, थानाध्यक्ष मनीष कुमार, चिकित्सा प्रभारी सुनील कुमार,अध्यक्ष कल्याण भारती संजय कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. प्रखंड प्रमुख संगीता यादव ने कहा कि बच्चों को विभिन्न तरह के शोषण से बचाने, स्कूलों में उनकी उपस्थिति बढ़ाने बच्चों के लिए अहितकर सामाजिक-सांस्कृतिक प्रचलनों को रोकने व बाल-विवाह व बाल-श्रम प्रतिरोधक जैसे महत्वपूर्ण कानूनों के ठीक से क्रियान्वयन में सहयोग व बाल हित में योजनाएं बनाना समिति का दायित्व है. बीडीओ शशिभूषण सुमन ने कहा कि बच्चों के लिए सुरक्षित व पोषक समाज के निर्माण का संकल्प पंचायत प्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी के बिना पूर्ण होना संभव नहीं है. प्रतिनिधियों को बाल विवाह निषेध अधिनियम, ग्राम पलायन पंजी, समेत बाल संरक्षण से जुड़े सभी महत्वपूर्ण विषयों पर बहुत ही बारीकी से समझाया. अध्यक्ष कल्याण भारती संजय कुमार ने कहा कि आयोजन का उद्देश्य समिति को सरकार द्वारा बच्चों के हित में चलाई जा रहीं. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बाल संरक्षण समिति की संरचना, कार्य, सदस्यों की भूमिका एवं जिम्मेदारियों पर विस्तार से प्रकाश डाला व दत्तक ग्रहण कानून परवरिश, बाल श्रम निषेध कानून सहित केस प्रबंधन व बाल अधिकार सुरक्षा आदि के बारे में अवगत कराया. इस मौके पर मुखिया धनंजय सिंह, मुखिया संघ अध्यक्ष भागवत दास, मुखिया विजय चौपाल,मुखिया प्रतिनिधी लड्डू यादव, मुखिया दिनेश पासवान, कार्यपालक सहायक सौरभ कुमार, प्रिती कुमारी,यषी कर्ण, संतोष कुमार व अन्य कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version