सिकटी महिला व बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में आयोजित पोषण ट्रैकर अंतर्गत फेस ऑथेंटिकेशन मॉड्यूल को लेकर चरणबद्ध तरीके से आंगनबाड़ी सेविकाओं का एक दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण प्रखंड मुख्यालय सभागार में सीडीपीओ अहमद रजा के नेतृत्व में संपन्न हो गया. प्रशिक्षण के दौरान पोषण ट्रैकर अंतर्गत फेस ऑथेंटिकेशन मॉड्यूल पर सेविकाओं के साथ विस्तृत जानकारी दी गयी. प्रखंड के सभी 173 आंगनबाड़ी सेविकाओं को मास्टर ट्रेनर सह प्रखंड समन्वयक दीपक कुमार मंडल, सहायक ट्रेनर जानकी देवी, रत्नप्रभा कुमारी द्वारा पांच समूहों में प्रशिक्षण कार्यक्रम को संपादित किया गया. प्रशिक्षण के माध्यम से आंगनबाड़ी सेविकाओं को विभागीय निर्देशानुसार पोषण ट्रैकर एप पर अपने-अपने पोषक क्षेत्र के लाभुकों के बीच टीएचआर वितरण करने के दौरान फोटो कैप्चर करने, पोषण व प्रारंभिक बचपन में शिक्षा में सुधार सहित कई अहम बिंदुओं से उन्हें प्रशिक्षित किया गया. मौके पर मास्टर ट्रेनर दीपक कुमार मंडल ने कहा कि विभागीय निर्देश के आलोक में लाभार्थियों को लाभ पहुंचाने में हो रही देरी को खत्म करने के लिए पोषण ट्रैकर मोबाइल एप के माध्यम से सभी कार्य समय पर संपन्न कराना है. सुंदरनाथ धाम में वर्ष की अंतिम बैठक आज, तैयारी पूरी कुर्साकांटा प्रखंड के ऐतिहासिक शिव मंदिर सुंदरनाथ धाम में शनिवार को सुंदरी मठ न्यास समिति की आवश्यक बैठक की जायेगी. यह बैठक इस वर्ष का अंतिम बैठक होगी. सुंदरी मठ न्यास समिति के अध्यक्ष सह विधायक विजय कुमार मंडल ने बताया कि बैठक में वर्ष भर पर आय-व्यय का हिसाब सार्वजनिक किया जायेगा. विभिन्न शुभ कार्यों के शुल्क विस्तार पर सहमति बनाकर एक जनवरी 2025 से शुल्क वृद्धि की जायेगी. बताया कि वर्ष 2025 के पूरे एक वर्ष का बजट तैयार किया जायेगा. वहीं बैठक में गत वर्ष के कार्यों की समीक्षा की जायेगी. विधायक श्री मंडल ने कहा कि बैठक में समिति के सभी ग्यारह लोगों के सिवाय स्थानीय प्रशासन व पुलिस प्रशासन के लोग, जनप्रतिनिधि व समाज के प्रबुद्ध जन उपस्थित होंगे. सबों के विचार से नये कार्यों की रुपरेखा तैयार की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है