तालीमी मरकज व शिक्षा सेवकों का मिल जायेगा वेतन

डीइओ ने तालीमी मरकज व शिक्षा सेवकों के साथ की बैठक

By Prabhat Khabar Print | June 27, 2024 9:50 PM

फारबिसगंज. केआरपी द्वारा अनुपस्थिति विवरणी जिला को नही भेजे जाने के कारण विगत चार महीने से लंबित मानदेय का भुगतान नहीं होने से नाराज प्रखंड के तालीमी मरकज व शिक्षा सेवकों ने बुधवार को बीआरसी कार्यालय में तालाबंदी कर प्रदर्शन किया था. घटना के बाद दूसरे दिन गुरुवार को डीइओ संजय कुमार व डीपीओ स्थापना अन्य कनीय पदाधिकारियों के साथ शहर के प्लस टू ली अकादमी पहुंच कर उक्त परिसर में तालीमी मरकज व शिक्षा सेवकों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को बड़े ही गंभीरता के साथ सुनते हुए कई आवश्यक महत्वपूर्ण दिशा निर्देश भी दिये. इस मौके पर मौजूद प्रखंड के सभी तालीमी मरकज व शिक्षा सेवकों ने डीईओ व डीपीओ को विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए बताया कि उनलोगों का अनुपस्थिति विवरणी केआरपी उर्मिला देवी ने जिले को नहीं भेजा. जिसके कारण विगत चार महीने से मानदेय नहीं मिलने के कारण वे लोग काफी परेशान थे. जब बीआरसी कार्यालय पहुंच कर केआरपी व बीइओ के समक्ष अपनी समस्याओं व मांगो को रखा तो उनलोगों के समस्याओं व मांगो को गंभीरता से नहीं लिया. मौजूद तालीमी मरकज व शिक्षा सेवकों ने बुधवार को बीआरसी में घटित सारे घटना क्रम की जानकारी डीइओ व डीपीओ को विस्तृत रूप से दी. उन्होंने तालीमी मरकज व शिक्षा सेवकों को कई बिंदुओं पर कार्य करने को लेकर टास्क दिया. बैठक के बाद डीइओ ने जानकारी देते हुए कहा कि अनुपस्थिति विवरणी ससमय जिला नहीं भेजे जाने के कारण ससमय वेतन नही मिलने से तालीमी मरकज व शिक्षा सेवकों में नाराजगी थी. जिसको लेकर बुधवार को बीआरसी में जो घटना घटित हुई उसकी जानकारी मिलने के बाद वे यहां तालीमी मरकज व शिक्षा सेवकों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को सुना व निराकरण करते हुए विभागीय चीजों की जानकारी भी दिया है. डीइओ ने आगे कहा कि तालीमी मरकज व शिक्षा सेवकों का अनुपस्थिति विवरणी ले रहे हैं एक दो दिनों के अंदर वेतन मिल जायेगा. वेतन को ले कर जो नाराजगी थी उसे दूर कर दिया गया है. जहां तक अनुपस्थिति विवरणी जिला को भेजने का बात है तो उपस्थिति पंजी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना के द्वारा प्रमाणित रहेगा जो बीआरसी में रहेगा. सभी वहां उपस्थिति बनायेंगे जिसे वे प्रत्येक महीना जिला में मंगवा लेंगे. इसलिए ये नाराजगी भी दूर कर दी गयी है. डीइओ ने कहा कि तालीमी मरकज व शिक्षा सेवकों को 20 महिलाओं व 20 बच्चों को पढ़ाने का व अन्य टास्क दिया गया है. आगामी जुलाई महीने में तालीमी मरकज व परीक्षा शिक्षा सेवक का परीक्षा लेने व पास नही करने वाले को निष्कासित करने की भी बातें डीईओ ने कहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version