बाढ़ रिस्पांस व रिकवरी को ले दिया प्रशिक्षण
लोगों को दें बाढ़ से बचने की जानकारी
7प्रतिनिधि, पलासी
प्रखंड सभागार में शनिवार को बाढ़ रिस्पोंस व रिकवरी कार्यक्रम के तहत आगा खान ग्राम समर्थन कार्यक्रम भारत द्वारा एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी, पंचायत के मुखिया, उप मुखिया व समाज सेवियों ने भाग लिया. प्रशिक्षण में संस्था के ब्लॉक कॉर्डिनेटर ओमप्रकाश रवि ने बताया कि आपदा एक जोखिम है, जिसे हम रोक नहीं सकते. लेकिन उनके प्रभावों को कम कर सकते हैं. इस कार्यक्रम में पदाधिकारी, पंचायत स्तरीय जनप्रतिनिधि व समाज सेवी एक अहम भूमिका निभा सकते हैं. उन्होंने बताया कि इस कार्य में सेविकाएं भी महत्वपूर्ण योगदान दे सकती हैं. वे बच्चों के साथ साथ उनके अभिभावकों को भी बाढ़ के प्रति सजग रहने की जानकारी दे सकती हैं. बाढ़ के दौरान सभी समाज सेवियों की जिम्मेदारी बढ़ जाती है. लोगों को बाढ़ से बचने की जानकारी देनी चाहिए. प्रशिक्षण के अंत में इकबाल शेख ने साफ व स्वच्छ वातावरण को बढ़ावा देना व हाथ धुलाई के चरणों का अभ्यास कर जानकारी दी. इस मौके पर बीडीओ आदित्य प्रकाश, सीओ सुशील कांत सिंह, मुखिया राम प्रसाद चौधरी, अली हैदर, राजू यादव, अबु बकर, आपदा मित्र पारस कुमारी, पूनम कुमारी, जितेंद्र मांझी, मोहसिन सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि व कर्मी मौजूद थे. ——-मारपीट में महिला सहित तीन घायल
पलासी. प्रखंड के बरहट गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में महिला सहित तीन व्यक्ति घायल हो गया. सभी घायलों का इलाज पीएचसी पलासी में कराया गया. घायलों में तकीमा खातुन, मो तारिक व नाहिदा परवीन शामिल हैं. जानकारी देते पीएचसी प्रभारी डॉ जहांगीर आलम ने बताया कि तीनों घायल खतरे से बाहर है. इलाज जारी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है