22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनीमिया मुक्त भारत को लेकर दिया जायेगा प्रशिक्षण

एनिमिया एक गंभीर समस्या

16- प्रतिनिधि, सिकटी

एनीमिया मुक्त भारत के लिए अब साप्ताहिक आयरन एंड फोलिक एसिड सप्लीमेंट अभियान चलेगा. अभियान के तहत एनीमिया पर नियंत्रण के लिए संबंधित मरीजों को आयरन की गोली खिलाई जायेगी. यह गोली सप्ताह में एक बार खिलाई जायेगी. इसके लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकटी में विभागीय निर्देश के आलोक में प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जाना है. इसमें शिक्षा, स्वास्थ्य व आइसीडीएस कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. स्वास्थ्य कर्मियों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण सहित शिक्षा व आइसीडीएस कर्मियों के प्रशिक्षण के लिए तिथि का निर्धारण करने की जानकारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने दी. बीडीओ की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय बैठक में तिथि का निर्धारण किया जायेगा. जिसमें स्वास्थ्य, शिक्षा व आइसीडीएस से कई पदाधिकारी व कर्मचारी बैठक में भाग लेंगे. डॉ अजमत राणा ने बताया कि दो शिफ्टों में 524 कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. जो 11 बैच में संपन्न होगा. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में शिक्षा, स्वास्थ्य व आइसीडीएस विभाग के प्रशिक्षक शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि एनीमिया एक गंभीर समस्या है. जो शारीरिक व मानसिक क्षमता को प्रभावित करती है. यह विश्व में सबसे अधिक पाईं जाने वाली पोषण संबंधी कमियों में से एक है. भारत की आधा से ज्यादा जनसंख्या एनीमिया से पीड़ित हैं. एनीमिया बच्चों, प्रजनन आयु समूह की महिलाओं, किशोर व किशोरियों को अधिक प्रभावित करती है. शरीर में खून की कमी होने पर संबंधित लोग एनीमिया से प्रभावित हो जाते हैं. एनीमिया मुक्त भारत के लिए अब आयरन एंड फोलिक एसिड सप्लीमेंट अभियान चलाया जायेगा.

——–

सेविकाओं को दिया प्रशिक्षण

17-प्रतिनिधि, पलासी

सभा भवन पलासी में बुधवार को आंगनबाड़ी की सेविकाओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें प्रखंड के पकड़ी, मजलिसपुर, बरदबट्टा पंचायत की सेविकाओं ने प्रशिक्षण में भाग लिया. प्रशिक्षण में सेविकाओं को पोषण ट्रैकर एप के माध्यम से लाभुकों को टीएचआर वितरण के लिये फेस रिकॉग्नाइजेशन सिस्टम एंड केवाईसी के द्वारा योग्य लाभुक गर्भवती, धात्री, कोपुषित, अतिकुपोषित को एंट्री करने की विस्तृत जानकारी दी गयी. प्रशिक्षक प्रणव कुमार ने बताया की टीएचआर वितरण के लिए सेविकाओं का आधार मोबाइल से लिंक करने की जरूरी है. इस क्रम में उन्होंने पोषण ट्रैकर एप में लाभुकों को एंट्री कर एफआरएस संबंधित सेविकाओं को विस्तृत जानकारी दी. प्रशिक्षण शिविर में सेविका मेनका देवी, जयमाला कुमारी,बेबी शैलजा,रेणु कुमारी, अंजू देवी, पिंकी देवी, राधा देवी, मालती देवी, नूतन देवी,सरोज देवी,सेवया देवी मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें