10 राजस्व कर्मचारियों का स्थानांतरण
डीएम के आदेश से हुआ स्ताानांतरण
फारबिसगंज. अपर मुख्य सचिव, राजस्व व भूमि सुधार विभाग के पत्रांक 152/सी दिनांक 07 जून 2024 व पत्रांक 154/सी दिनांक 10 जून 2024 के आलोक में शहरी क्षेत्र में दो वर्षों से ज्यादा समय से पदस्थापित राजस्व कर्मचारियों को ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानांतरित किया गया है. जिलाधिकारी के ज्ञापन 472/29.06.2024 के आदेश से 10 राजस्व कर्मचारियों को इधर से उधर कर दिया गया है. फारबिसगंज नगर परिषद क्षेत्र पदस्थापित राजस्व कर्मचारी पवन कुमार पंडित को सिकटी ग्रामीण व अभी कुछ दिन पूर्व ही जोगबनी नगर परिषद क्षेत्र में स्थानांतरित होकर आये. राजस्व कर्मचारी विजेंद्र कुमार झा को भरगामा ग्रामीण क्षेत्र में स्थानांतरित कर दिया गया है. दोनों राजस्व कर्मचारी का फारबिसगंज अंचल में दो से ढाई साल हो गया था. जानकारों की मानें तो कुछ माह पूर्व ही राजस्व कर्मचारी विजेन्द्र कुमार झा को जोगबनी नगर परिषद सहित अमौना और बथनाहा व पवन कुमार पंडित को फारबिसगंज नगर परिषद समेत अन्य पंचायत का राजस्व कर्मचारी बनाया गया था. राजस्व कर्मचारी विजेन्द्र कुमार झा के स्थानांतरण से स्थानीय लोगों में नाराजगी देखी जा रही है. कुछ माह पूर्व ही फारबिसगंज अंचल पदाधिकारी के ज्ञापांक संख्या 1459/2024 के माध्यम से चारों राजस्व कर्मचारियों को नये हल्का का प्रभार दिया गया था. जिस में प्रशासनिक दृष्टिकोण एवं आमजनों की सुविधाओं को देखते हुए राजस्व कर्मचारी के हल्का को बदला गया था. जानकारों की मानें तो जोगबनी, बथनाहा आदि क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर दाखिला खारिज के मामले लंबित रहने की बात कही जा रही थी इन कार्यों में तेजी लाने के लिए तेजतर्रार राजस्व कर्मचारी विजेन्द्र कुमार झा को प्रभार दिया गया था. ताकि कार्य में तेजी आ सकें. उन के योगदान के बाद दाखिल खारिज के कार्यों में तेजी देखी जा रही थी. इसी प्रकार पलासी ग्रामीण क्षेत्र से राजेश कुमार शशि, जोकीहाट ग्रामीण से अबरारूल होदा का स्थानांतरण फारबिसगंज किया गया है. इसी प्रकार राजस्व कर्मचारी प्रभात कुमार कुशवाह का कुर्साकांटा, रामप्रकाश निराला का जोकीहाट, सत्यनारायण का नरपतगंज, मो इम्तियाज आलम का नरपतगंज, अवधेश कुमार का रानीगंज, अभय कुमार यादव का अररिया स्थानांतरण किया गया है. सभी राजस्व कर्मचारियों को 08 जुलाई 2024 तक नये जगहों पर योगदान करने निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है