चार राजस्व कर्मचारियों के हल्का का स्थानांतरण
दो दिनों के अंदर प्रभार लेने का आदेश
फारबिसगंज. फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र में चार राजस्व कर्मचारियों का अंचलाधिकारी राखी कुमारी ने स्थानांतरण कर दिया है. अंचल पदाधिकारी के ज्ञापांक संख्या 1459/2024 के माध्यम से चारों राजस्व कर्मचारियों को नये हल्का का प्रभार दिया गया है. राजस्व कर्मचारियों को दो दिनों के अंदर प्रभार का आदान-प्रदान करने का आदेश दिया गया है. इस मौके पर जानकारी देते हुए सीओ ने बताया की प्रशासनिक दृष्टिकोण व आमजनों की सुविधाओं को देखते हुए राजस्व कर्मचारी के हल्का को बदला गया है. उन्होंने कहा राजस्व कर्मचारी डब्लू कुमार पंडित को डोरिया सोनापुर व हलहलिया पंचायत का राजस्व कर्मचारी बनाया गया है. इस प्रकार विजेंद्र कुमार झा को जोगबनी नगर परिषद,अमौना व बथनाहा, कामेन्द्र पासवान को खवासपुर व दशरथ कुमार शर्मा को मटियारी व पोठिया का राजस्व कर्मचारी बनाया गया है. खास बात यह है की जोगबनी, बथनाहा आदि क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर दाखिला खारिज के मामले लंबित रहने की बात कही जा रही है. इन कार्यों में तेजी लाने के लिए तेजतर्रार राजस्व कर्मचारी को प्रभार दिया गया है ताकि कार्य में तेजी आ सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है