घर में आग लगाकर विपक्षी को फसाना, पड़ा महंगा
पिता-पुत्र को पुलिस ने किया गिरफ्तार
भरगामा. घर में आग लगाकर विपक्षी को फसाना क्षेत्र के पिता व पुत्र को महंगा पड़ गया. मामला प्रखंड के खुटहा बैजनाथपुर पंचायत का है. हालांकि घर में आग लगाकर पिता व पुत्र जब दूसरे को फंसाने के लिए भरगामा थाना में आवेदन देने पहुंचे तो पुलिस ने भरगामा थाने में दोनों के विरुद्ध दर्ज एक पुराने मामले में पिता व पुत्र को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. जानकारी के अनुसार खुटाहा बैजनाथपुर वार्ड संख्या 03 में छह डिसमिल जमीन को लेकर चरैया वार्ड संख्या 13 निवासी राजीव यादव व खुटाहा निवासी मिथलेश पासवान पिता शिवनाथ पासवान आदि के बीच विवाद चल रहा था. बताया गया कि राजीव कुमार यादव ने 06 डिसमिल जमीन घर बनाने के लिए खरीदी थी. इस जमीन पर पूर्व से बाटेदार मिथिलेश पासवान अपना दावा प्रस्तुत कर रहे थे. बताया जाता है कि ईसी बीच 10 जून को मिथिलेश पासवान ने अपने सगे संबंधियों के साथ उक्त भूखंड पर झोपड़ी खड़ा कर रहा था. जिसका विरोध करने के लिए जब राजीव कुमार यादव व उसकी पत्नी बबीता देवी अपने सगे संबंधियों के साथ पहुंची तो मिथिलेश पासवान, अशोक पासवान, विजय पासवान, अजय पासवान आदि ने बबीता देवी उसके पति वह उसके रिश्तेदारों को मारपीट कर जख्मी कर दिया था. इस मामले को लेकर बबीता देवी द्वारा पूर्व में ही इन लोगों के विरुद्ध भरगामा थाने में प्राथमिक की दर्ज करवाई गयी थी. इधर बताया जाता है कि शनिवार की संध्या मिथिलेश पासवान अशोक पासवान आदि ने अपने विपक्षी को केस में फंसने की नीयत से उक्त भूखंड पर खड़ी झोपड़ी में आग लगाकर आवेदन देने के लिए मिथिलेश पासवान व उसका पुत्र विजय पासवान जैसे ही भरगामा थाना पहुंचा कि भरगामा पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. हालांकि भरगामा पुलिस ने बताया कि पिता व पुत्र पर पूर्व में भरगामा थाने में मामला दर्ज था. जिसके चलते थाना आने पर उसे गिरफ्तार किया गया. घटना के संबंध में थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि गिरफ्तार पिता-पुत्र पर थाना में पूर्व से मामला दर्ज था. जिसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है