27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमर 2001 किमी यात्रा कर अटारी बॉर्डर पर फहरायेंगे तिरंगा अमर

सांसद ने किया रवाना

अररिया. देश के सैनिकों के सम्मान में 78 वीं स्वतंत्रता दिवस पर अररिया से दौड़कर पाकिस्तान से सटे अटारी बॉर्डर ( पंजाब) में तिरंगा फहराने का लक्ष्य लेकर निकले अररिया जिला अंतर्गत पलासी थाना के आमगाछी निवासी अमर कुमार मंडल को सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने काली मंदिर चौक से तिरंगा दिखाकर रवाना किया. करीब 2001 किमी की यह यात्रा अमर प्रतिदिन 67 किमी दौड़ते हुए एक महीने में पूरी करेंगे. इस मौके पर सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने पत्रकारों को कहा कि यह तिरंगा दौड़ जिले का मान बढ़ाने के साथ देश स्तर पर गौरव का विषय है. सांसद ने कहा कि अमर मंडल को इस अदभुत साहस व प्रण के लिये धन्यवाद देता हूं, यह तिरंगा दौड़ अररिया से शुरू होकर नरपतगंज- दरभंगा- गोरखपुर- लखनऊ- दिल्ली होते हुये पंजाब के अटारी बॉर्डर पहुंचेगी. सांसद ने कहा कि अमर की इस यात्रा को पूरी होने तक मैं हर सम्भव उनकी मदद करूंगा, तिरंगा दौड़ शुभारंभ समारोह में भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा, मंडल अध्यक्ष कुमोद झा, समाजसेवी संजय मिश्रा, विश्व हिंदू परिषद सदस्य शुभम चौधरी, विवेक कुमार, महलगांव के मुखिया संजय यादव के साथ सैकड़ों खिलाड़ी व स्थानीय लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें