7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

समय पर कैंसर की पहचान होने पर इलाज संभव : डॉ राजेंद्र

विश्व कैंसर दिवस : 10 फरवरी तक संचालित होगा विशेष जागरूकता अभियान

अररिया. विश्व कैंसर दिवस के मौके पर सदर अस्पताल, अनुमंडल अस्पताल सहित सभी रेफरल अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी सहित अन्य सभी स्वास्थ्य संस्थानों पर चार से 10 फरवरी तक कैंसर रोग स्क्रीनिंग सह परामर्श शिविर का आयोजन किया जायेगा. इसी क्रम में मंगलवार को कैंसर दिवस के मौके पर सिविल सर्जन डॉ केके कश्यप कैंसर के संभावित खतरों के प्रति आम लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से निकाले गये जागरूकता रथ को रवाना किया गया. इसके अतिरिक्त मरीजों को कैंसर रोग के प्रति जागरूक किया गया. इसे लेकर जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ राजेंद्र कुमार, सदर अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक डॉ आकाश कुमार राय, डीपीएम स्वास्थ्य संतोष कुमार, होमी भाभा कैंसर अस्पताल व रिसर्च सेंटर की डॉ शायना व उनकी पूरी टीम के साथ एनसीडी की पूरी टीम सक्रिय दिखे. इस क्रम में 80 मरीजों की स्क्रीनिंग की गयी. इसें 43 पुरुष व 37 महिलाएं शामिल थे. जांच के कम में 02 अति संदेहास्पद व 5 संदेहास्पद मरीजों को चिह्नित किया गया. शिविर में रेफरल अस्पताल रानीगंज के प्रभारी डॉ रोहित कुमार झा, डॉ तारिक जमाल, बीएचएम प्रेरणा रानी वर्मा, बीसीएम राजा वसीम सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.

-समय पर रोग की पहचान से समुचित इलाज संभव

कैंसर के संभावित खतरों की जानकारी देते हुए जिला गैर संचारी रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ राजेंद्र कुमार ने बताया कि कैंसर एक गंभीर बीमारी है. जो कई कारणों से हो सकता है. इसमें सबसे आम कारण धूम्रपान, तंबाकू का सेवन, फिजिकल एक्टिविटी की कमी, खान-पान संबंधी गलत आदतें, इंफेक्क्शन व अनुवांशिकता है. समय पर कैंसर की पहचान से इसका समुचित इलाज संभव है. इसके संभावित खतरों के प्रति लोगों को जागरूक होने की जरूरत है.

कार्यहित में किया गया कर्मियों की प्रतिनियुक्ति

अररिया. जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा जिले में कालाजार उन्मूलन कार्यक्रम के सफल संचालन को ध्यान में रखते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्साकांटा में कार्यरत भीवीडीएस मधु कुमारी की प्रतिनियुक्ति सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानीगंज में किया गया है. वहीं रानीगंज में भीबीडीएस पद पर कार्यरत रामचंद्र शर्मा की प्रतिनियुक्ति सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोकीहाट की गयी है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्साकांटा का उन्हें अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. इसे लेकर जारी आदेश के मुताबिक रामचंद्र शर्मा सप्ताह में तीन दिन गुरुवार, शुक्रवार, व शनिवार को पीएचसी कुर्साकांटा के अतिरिक्त प्रभार में कार्य करेंगे. संबंधित कर्मियों को आदेश प्राप्ति के साथ संबंद्ध कार्य इकाई में अपना योगदान सुनिश्चित कराने के लिये निर्देशित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel