समय पर कैंसर की पहचान होने पर इलाज संभव: डॉ अजमत राणा

स्क्रीनिंग को लेकर होगी अलग व्यवस्था

By Prabhat Khabar News Desk | February 5, 2025 6:25 PM

-2-प्रतिनिधि, सिकटी

निःशुल्क कैंसर रोग परामर्श को लेकर लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से एक सप्ताह तक शिविर आयोजित किया जायेगा. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अजमत राणा ने बताया कि गत 04 से 10 फरवरी तक चलने वाले इस जागरूकता अभियान के अंतर्गत कैंसर स्क्रीनिंग व कई तरह के कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरूक किया जाना है. इसके लिए विभागीय के निर्देश में प्रत्येक गुरुवार को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जायेगा. इस अभियान के तहत सामान्य लोगों की भी स्क्रीनिंग कर जांच की जायेगी. इसको लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. जांच के बाद लोगों को तैनात चिकित्सक के माध्यम से उचित परामर्श दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि इसके शुरुआती लक्षण को पहचान कर बचाव संभव है.

स्क्रीनिंग को लेकर होगी अलग व्यवस्था

डॉ अजमत राणा ने बताया कि निःशुल्क कैंसर रोग परामर्श सप्ताह के दौरान लगने वाले शिविर में आने वाले मरीजों को सामान्य कैंसर यथा मुंह का कैंसर, स्तन कैंसर, गर्भाशय का कैंसर आदि की स्क्रीनिंग की जायेगी. जिसमें विशेष रूप से महिलाओं का कैंसर स्तन व गर्भाशय का मुख) के स्क्रीनिंग के लिए अलग से एक कमरे की व्यवस्था की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version