16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंधी-बरसात के बीच गिरे पेड़, यातायात बाधित

मंगलवार की अहले सुबह आयी तेज आंधी से कुर्साकांटा कुआड़ी मुख्य मार्ग पर डाढ़ा पीपर के निकट मुख्य सड़क पर विशाल पेड़ गिर जाने से यातायात घंटों बाधित रही

प्रतिनिधि, कुर्साकांटा. मंगलवार की अहले सुबह आयी तेज आंधी से कुर्साकांटा कुआड़ी मुख्य मार्ग पर डाढ़ा पीपर के निकट मुख्य सड़क पर विशाल पेड़ गिर जाने से यातायात घंटों बाधित रही. सड़क पर पेड़ गिरने से मुख्य सड़क के दोनों तरफ वाहनों की कतार लगी रही. कुर्साकांटा सिकटी मुख्य मार्ग होने के कारण वाहनों का काफी आवागमन बना रहता है. इससे खासकर पटना सहित अन्य जगहों से बस से यात्रा कर रहे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. इधर, पेड़ गिरने की खबर मिलते ही ग्रामीणों ने आपसी सहयोग से पेड़ को काटकर हटाया तब जाकर यातायात सुविधा सुगम हो सका. हालांकि, सड़क पर पेड़ गिरने की सूचना संबंधित विभाग को मिलने के बाद भी किसी भी जिम्मेदारी प्राप्त अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचने की जहमत तक नहीं उठाई. ग्रामीणों की तत्परता कहें या फिर आयी समस्या का समाधान का प्रयास से ही सड़क पर गिरे पेड़ को हटाया जा सका. तब जाकर वाहनों का परिचालन शुरू हो सका. इस कार्य को लेकर दर्जनों ग्रामीणों ने बारिश में भींगकर पेड़ को सड़क से हटाया. अचानक आयी आंधी-तूफान व बारिश से फूस घर के उड़े टीन के छप्पर कुर्साकांटा. प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को देर रात आयी तेज आंधी के कारण दर्जनों परिवारों के घर का टीना उड़ गया. हालांकि, कहीं से भी जानमाल की क्षति होने की सूचना नहीं मिली है. तेज आंधी के कारण पहुंसी पंचायत के डाढ़ा पीपर के जहां करीब आधा दर्जन परिवार का टीन का घर उड़ गया तो वहीं कुआड़ी पंचायत सहित अन्य अमूमन सभी पंचायतों के अलग अलग वार्ड में घास फूस का घर सहित टीना का छत्ती उड़ गया. तेज आंधी से हुई क्षति के कारण आमजनों की परेशानी बढ़ती ही जा रही है. वहीं बारिश रुकने का नाम नहीं ले रहा. जिससे उड़े टीन की छत्ती व घास फूस के घर को ठीक करना परेशानी का सबब बना रहा. तेज आंधी से अलग-अलग जगहों पर हुई क्षति की सूचना पीड़ित परिवार ने सीओ कुर्साकांटा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों को दी गयी है, लेकिन मंगलवार को तेज आंधी से हुई क्षति का मुआयना करने को लेकर संबंधित विभाग को टीम नहीं पहुंची है. जिससे पीड़ित परिवारों में आक्रोश के साथ संबंधित विभाग को नाराजगी व्याप्त है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें