अररिया-गलगलिया रेल लाइन पर मालगाड़ी का ट्रायल सफल
बहुत जल्द शुरू होगा ट्रेनों का परिचालन
36-प्रतिनिधि, अररिया अररिया-गलगलिया रेल लाइन पर शुक्रवार को मालगाड़ी का सफल ट्रायल किया गया. जाहिर है कि इस ट्रायल से जिले के विकास की संभावनाओं को नयी गति मिलेगी. मालगाड़ी के सफल ट्रायल से बहुप्रतीक्षित इस रेल मार्ग पर जल्द ही यात्री ट्रेन के परिचालन की संभावनाओं को मजबूती मिली है. रेलवे के वरीय अधिकारियों ने ट्रायल की प्रक्रिया का निरीक्षण किया. अधिकारियों ने ट्रायल को सफल बताते हुए कहा कि अररिया गलगलिया रेलखंड का कार्य अपने अंतिम चरण में है. बहुत जल्द उक्त रेल लाइन पर ट्रेनों का परिचालक शुरू हो जायेगा. इससे इलाके में व्यापारिक गतिविधियों के साथ साथ पर्यटन व रोजगार के अवसरों में बढ़ोतरी होगी. रेल लाइन पर मालगाड़ी का ट्रायल देखने के लिए बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे. लोगों ने इसे क्षेत्र के विकास के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया. ————— राज्यरानी एक्सप्रेस का परिचालन फारबिसगंज तक करने की मांग :37- प्रतिनिधि, फारबिसगंज फारबिसगंज सहरसा रेलखंड पर ट्रेन की संख्या में इजाफा की मांग लगातार विभिन्न संगठनों द्वारा किया जा रहा है. भाजपा नेत्री व कुशमाहा पंचायत की मुखिया पूजा कुमारी ने डीआरएम कटिहार व समस्तीपुर से मांग की है की गाड़ी संख्या 05569/70 पटना से सहरसा राज्यरानी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का ललित ग्राम तक परिचालन हुआ है. 26 जनवरी से ललित ग्राम से राज्यरानी सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस चलने की बातें कहीं जा रही है. वहीं पटना से शनिवार को हीं ललित ग्राम तक ट्रेन आयेगी, उन्होंने इस ट्रेन का विस्तार फारबिसगंज तक करने की मांग की है. उन्होंने अररिया सांसद प्रदीप सिंह से मांग की है कि फारबिसगंज सहरसा रेलखंड पर पैसेंजर ट्रेन की संख्या बढ़ाने को लेकर रेलवे के अधिकारियों से वार्ता करें. ललित ग्राम तक आने वाली पैसेंजर ट्रेन का परिचालन फारबिसगंज से तक करना सुनिश्चित किया जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है