पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि

मनमोहन का निधन देश के लिए अपूरणीय क्षति

By Prabhat Khabar News Desk | December 29, 2024 7:13 PM

6-प्रतिनिधि, अररिया भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर रविवार को कांग्रेस कार्यालय गांधी आश्रम अररिया में दो मिनट का मौन रखकर कांग्रेसी नेता ने श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. मौके पर पूर्व विधायक सह जिलाध्यक्ष जाकिर अनवर ने कहा डॉ मनमोहन सिंह एक सरल ,मृदुभाषी व महान अर्थशास्त्री थे. भारत में आर्थिक सुधार के प्रतीक के रूप में पूरी दुनिया में देश को आर्थिक रूप से मजबूती दी. वो रिजर्व बैंक के गवर्नर के अलावा अंतरराष्ट्रीय मौद्रिक फंड के सदस्य भी रह चुके हैं. आज देश में मनरेगा ,खाद्य सुरक्षा योजना व आर्थिक सुधार के कई अहम योजना इन्हीं के कार्यकाल में शुरू किया गया था. जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक जाकिर अनवर ने कहा कि इनका निधन देश दुनिया के लिए एक अपूर्णीय क्षति है. जिसकी भरपाई संभव नहीं हैं. प्रदेश कांग्रेस महिला कमेटी की महासचिव अफसाना हसन ने कहा देश ने एक महान अर्थशास्त्री व ईमानदार नेता को खो दिया. मौके पर पूर्व विधायक सह कांग्रेस जिलाध्यक्ष जाकिर अनवर ,भोला शंकर तिवारी ,अफसाना हसन ,तपन तिवारी ,आवेश यासीन खालिद हुसैन ,तनवीर आलम ,चंगेज अंसारी ,मोहन जायसवाल ,इश्तियाक हसन मुन्ना ,शशि भूषण झा,अलीम उद्दीन,साबिर आलम, जफरुल हसन ,रघुनाथ शर्मा,आफताबुर रहमान मो कलाम के अलावा अन्य कांग्रेसी नेता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version