फुटबॉलर नसीम जमाल को दी श्रद्धांजलि
नसीम की मौत खेल जगत के लिए अपूरणीय क्षति
अररिया. अररिया के जाने माने राष्ट्रीय स्तर के फुटबॉलर सैय्यद नसीम जमाल के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. रविवार को अररिया मुख्यालय स्थित अल मनार एजुकेयर के परिसर में आयोजित इस श्रद्धांजलि सभा में अररिया के तमाम खेल प्रेमी, बुद्धिजीवी के अलावा उनके रिश्तेदार बड़ी तादाद में शामिल हुए. इस मौके पर खेल प्रेमी व जिला क्रीड़ा संघ के सचिव मासूम रेजा और मॉडर्न स्पोर्टिग क्लब के अध्यक्ष सत्यन शरण ने कहा कि नसीम जमाल की मौत अररिया ही नहीं पूरे बिहार के खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा नुकसान है. इनकी कमी हमेशा खिलाड़ियों को महसूस होगी. नसीम ने फुटबॉल खेल के माध्यम से अररिया का नाम पूरे हिंदुस्तान में रौशन किया था. जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष एमएएम मुजीब ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनका घर भी मेरे देहटी गांव में हीं था. वे फुटबॉल जगत के जादूगर कहे जाते थे, उनके स्मृति में जल्द हीं अररिया में एक फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा. इस मौके पर मो मोहसिन, दीपक दास, शम्स आजम के अलावा छांव फाउंडेशन के सदस्य व उनके रिश्तेदारों ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. कारी नियाज़ अहमद कासमी ने उनके लिये दुआ की जबकि सभा का संचालन अफ़्फान अहमद कामिल ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है