पुण्यतिथि पर पूर्व मंत्री को दी श्रद्धांजलि
पूर्व सांसद, पूर्व विधायक सहित कई गणमान्य रहे मौजूद
12-प्रतिनिधि, नरपतगंज नरपतगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित सरला सत्यनारायण यादव महाविद्यालय में गुरुवार को बिहार सरकार के पूर्व मंत्री स्व सत्यनारायण यादव की 32वीं पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. इस मौके पर उनकी याद में एक समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर पूर्व विधायक दयानंद यादव ने उनके जीवन पर चर्चा करते हुए बताया कि वह 1967 से लेकर 77 तक नरपतगंज विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया. इस दौरान बिहार सरकार में नदी घाटी परियोजना मंत्री रहकर इस क्षेत्र में बाढ़ की विभीषिका झेल रहे क्षेत्रवासियों के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किये. पहाड़ों से निकलने वाली नदियां जो इस क्षेत्र में काफी उत्पाद फैलाती थी. वैसे नदियों के मुहाने को बंद करवाया. नहरों का निर्माण करवाने में उनकी अहम भूमिका रही. वह हमेशा समाज की अंतिम पंक्ति के लाचार व गरीब लोगों की मदद में जुटे रहे. उन्होंने कहा कि उनके बताये आदर्शों पर आज के युवाओं को चलने की जरूरत है. वहीं कार्यक्रम में वक्ताओं ने उनके जीवनकाल पर चर्चा की. मालूम हो कि हर वर्ष महाविद्यालय परिसर में पूर्व मंत्री की पुण्यतिथि समारोहपूर्वक व बड़े धूमधाम से मनाई जाती है. मौके पर पूर्व सांसद सुखदेव पासवान, पूर्व विधायक दयानंद यादव, अनिल यादव, विश्व मोहन कुमार, सुरेंद्र यादव उर्फ ननकी यादव ,रमेशचंद्र यादव, इंजीनियर बबलू यादव, मनीष कुमार यादव, मुखिया सिकंदर यादव, अशोक प्रिंस, टीपू यादव, राजेश यदुवंशी, मुन्ना यादव, रितेश यादव, प्राचार्य मोकिम आलम, परशुराम यादव, प्रोफेसर बीना राय, सिकली चंद पंडित, विजय यादव समेत बड़ी संख्या में लोगों ने उनके प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है