12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एशियन हॉकी चैंपियन ट्रॉफी वूमेन यात्रा का अररिया में हुआ भव्य स्वागत

पास द बॉल का आयोजन

फोटो-18-कार्यक्रम में शामिल जिलाधिकारी व अन्य. प्रतिनिधि, अररिया एशियन हॉकी चैंपियन ट्रॉफी वूमेन गौरव यात्रा के अररिया जिला पहुंचने पर शनिवार को देर शाम टाउन हॉल अररिया में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. गौरव यात्रा का जिला प्रशासन द्वारा भव्य स्वागत किया गया. गौरव यात्रा का सर्वप्रथम स्कूली छात्राओं ने फूल बरसा कर ट्रॉफी का सम्मान किया. जबकि गायक अमर आनंद द्वारा खेल से जुड़े एक से बढ़कर एक देशभक्ति गीत की प्रस्तुति देकर आये हुए टीम का उत्साहवर्धन किया. सम्मान समारोह में आये हुए टीम के द्वारा एशियन हॉकी चैंपियन ट्रॉफी को जिलाधिकारी अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक अमित रंजन व जिला स्तरीय पदाधिकारी व उपस्थित वरिष्ठ खिलाड़ियों को सौंपा गया. विदित हो कि बिहार राज्य खेल प्राधिकरण बिहार पटना के द्वारा प्राधिकृत हॉकी खेल से संबंधित कर्मियों के 24 सदस्यीय टीम इस ट्रॉफी को लेकर बिहार के सभी जिला में भ्रमण के लिए रवाना किया गया. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना के तत्वाधान में राजकीय खेल अकादमी -सह- खेल परिसर राजगीर में एशियन हॉकी चैंपियन ट्रॉफी (महिला) 2024 का आयोजन दिनांक 11 नवंबर से 20 नवंबर 2024 तक निर्धारित है. इस प्रतियोगिता में कुल 6 देशों के टीम यथा भारत, चीन, मलेशिया, जापान ,दक्षिण कोरिया व थाईलैंड भाग ले रही है. इस अवसर पर कार्यक्रम में पास द बॉल का आयोजन हुआ. इसमें खिलाड़ियों व अधिकारियों ने हॉकी स्टिक से बॉल को पास किया. जिला पदाधिकारी अररिया द्वारा खेल भवन अररिया में आये हुए टीम से परिचय भी लिए. मौके पर जिला भूअर्जन पदाधिकारी वसीम अहमद, वरीय उप समाहर्ता संजय कुमार, जिला खेल पदाधिकारी अरविंद कुमार, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नितेश कुमार पाठक, सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई शंभू कुमार व संबंधित पदाधिकारी सहित विभिन्न खेल संघों के प्रतिनिधि, खिलाड़ी सहित अन्य मौजूद थे. ———– जिला नियोजनालय में 28 को लगेगा जॉब कैंप अररिया. जिला नियोजनालय कार्यालय परिसर में आगामी 28 अक्तूबर सोमवार को एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजित किया जायेगा. इसमें एसपीएनएन बिजनेस सर्विस प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी द्वारा मशीन ऑपरेटर पद पर 50 योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा. उक्त पद के लिये 18 से 35 साल तक के युवा अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं. अभ्यर्थियों के लिये न्यूनतम योग्यता दशवीं कक्षा पास युवक युवती अपना आवेदन दे सकते हैं. अभ्यर्थियों के लिये जॉब कैंप में भाग लेने के लिए अपना आधार कार्ड, पासपोर्ट आकार का फोटो, निबंधन फार्म, सभी मूल प्रमाणपत्रों की छायाप्रति साल लाना अनिवार्य है. जॉब कैंप में भाग लेने के लिए किसी तरह का कोई शुल्क देय नहीं है. ना ही इसके लिए किसी प्रकार का यात्रा भत्ता दिया जायेगा. ————— वाहन चेकिंग अभियान से चालकों में हड़कंप फोटो:-19- वाहन जांच करती स्थानीय थाना की पुलिस. प्रतिनिधि, अररिया एसपी अमित रंजन के निर्देश पर अपराध नियंत्रण व यातायात नियमों के अनुपालन के उद्देश्य से जिले के सभी थानों में समय-समय पर विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान कई वाहन जब्त भी किये गये हैं. इसके साथ कई वाहनों से जुर्माना भी वसूला गया. वहीं, पुलिस के इस अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा. इस दौरान डिक्की के साथ-साथ कागजात की भी जांच की जा रही थी. बिना कागजात के वाहनों को जब्त किया गया. बताया गया कि अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. जांच के क्रम में पुलिस अधिकारियों ने वाहन चालकों को हेलमेट पहनने, कार चालकों को सीट बेल्ट लगाने, वाहन की गति में नियंत्रण रखने, वाहन के सभी कागजात को दुरुस्त रखने का निर्देश देते हुए लोगों से जुर्माना भी वसूला. साथ ही एक बाइक पर तीन सवारों पर पुलिस की विशेष नजर रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें