मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
भागलपुर का रहने वाला था मो औरंगजेबफोटो-4-घटना स्थल पर जांच करते पुलिस.
प्रतिनिधि, कुर्साकांटाप्रखंड मुख्यालय स्थित बस स्टैंड स्थित औरंगजेब स्टील फर्नीचर के मालिक भागलपुर निवासी मो औरंगजेब पिता मो जिलानी ने दुकान के अंदर ही बुधवार की रात फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. खुदकुशी की सूचना पर मृतक के दुकान में लोगों की भीड़ लगी गयी. गुरुवार की सुबह जब मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी मिली तो मृतक की बक्सा की एक अन्य दुकान पगडेरा चौक पर भी है. जहां मृतक की पत्नी उमेरा खातून पति औरंगजेब अपने तीन छोटी छोटी बेटी के साथ रहती है. मृतक की पत्नी उमेरा खातून ने बताया कि बुधवार की संध्या लगभग पांच बजे पति से बात हुई है. जिसमें पति बोले कि सभी बच्चाें से बात कराओ. अब जीने का मन नहीं करता. परिजनों से मिली जानकारी अनुसार व्यवसायी इन दिनों कर्ज को लेकर काफी परेशान रहते थे. मृतक भागलपुर स्थित अपने माता पिता के पास भी गया कि हमें यहां रहने दें. लेकिन परिजनों ने यहां रहने देने से इंकार कर दिया. इधर घटना की सूचना मिलते ही कुर्साकांटा थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार सदलबल घटना स्थल पर पहुंचे और मृतक के परिजनों से घटना की जानकारी ली. इसके साथ ही सूचना पर पहुंची एफएसएल की टीम ने खुदकुशी को लेकर सैंपल सहित अन्य जानकारी प्राप्त की. इसके साथ कागजी प्रक्रिया के बाद पोस्टमार्टम को लेकर सदर अस्पताल अररिया भेज दिया.
कहते हैं थानाध्यक्ष
थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि युवक ने अपने दुकान में फंदे से लटक कर खुदकुशी कर ली है. शव को पोस्टमार्टम को लेकर सदर अस्पताल अररिया भेज दिया गया है. परिजनों से प्राप्त आवेदन के आधार पर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.—————-
पैक्स चुनाव की तैयारी में जुटा प्रशासन भरगामा. भरगामा प्रखंड में पैक्स चुनाव के अध्यक्ष पद के लिए हो रहे चुनाव की गतिविधियां जोर पकड़ने लगी है. अब प्रशासन ने चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. वहीं प्रशासनिक अधिकारी शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने के लिए तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगे हैं. इधर निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ शशि भूषण सुमन ने बताया बिहार राज्य सहकारिता संशोधन नियमावली 2008 के सुसंगत प्रावधानों व बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार द्वारा निर्गत निर्देशों के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के निर्वाचन के निमित्त मतदाता सूची तैयार हो गयी है. उसकी एक प्रति कार्यालय अवधि के दौरान मेरे कार्यालय में व उपयुक्त समिति के कार्यालय व जिला सहकारिता पदाधिकारी अररिया के कार्यालय में निरीक्षण के लिए उपलब्ध है. प्रारूप मतदाता सूची 9 अक्तूबर 2024 से 22 अक्तूबर 2024 तक वित्त स्थलों पर प्रकाशित रहेगी. बीडीओ ने कहा मतदान से लेकर मतगणना तक सारी प्रशासनिक तैयारी पूरी करने की कवायद जोरों पर है. मतदान के दिन सभी बूथ पर वीडियोग्राफी करवाई जाएगी व गड़बड़ी फैलाने वालों पर पैनी नजर रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की व्यवस्था की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है